बीकानेर hellobikaner.com शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने धरणीधर महादेव मंदिर के पास जनता क्लीनिक के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। विधायक कोटे से इसके निर्माण पर 15 लाख रुपए भेजे व्यय किए गए हैं।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जनता क्लीनिक के निर्माण से धरणीधर क्षेत्र के अलावा श्रीरामसर, सुजानदेसर, जनता प्याऊ आदि क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश भर में जनता क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इसी श्रंखला में बीकानेर शहरी क्षेत्र का पहले जनता क्लीनिक प्रारंभ हुआ है। उन्होंने यहां के लिए आवश्यक स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ीकरण पर सर्वाधिक ध्यान दे रही है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है। यह पूरे देश की अभिनव योजना है। इसके तहत पंजीकृत परिवार को 10 लाख रुपए तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में 1500 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं।
ऐसे 2000 स्कूल और खोले जाएंगे।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जहां कार्डियोलॉजी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। शहर में दो नए शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि इनके निर्माण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा इनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला अस्पताल में ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के सीएसआर मद से डेढ़ करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। यहां विधायक मद से ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है। इस पर 45 लाखों रुपए हुए हैं। जिला अस्पताल के लिए 35 लाख रुपए की लागत से दो एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में एक्सरे, सोनोग्राफी सहित छोटे उपकरण प्राथमिकता से उपलब्ध करवाए जाएं।
इसी प्रकार उन्होंने बताया कि गंगाशहर अस्पताल के लिए 25 लाख स्वीकृत किए गए हैं। पीबीएम अस्पताल में भामाशाह के सहयोग से 60 करोड रुपए की लागत से मेडिसिन विंग बनाया जा रहा है। चांदमल बाग की समस्या के समाधान के लिए 15 करोड़ रूपी स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकिशन आचार्य ने ट्रस्ट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने जनता क्लीनिक में उपकरण तथा फर्नीचर के लिए अतिरिक्त राशि की स्वीकृत करने की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता नरेश जोशी तथा नंद कुमार आचार्य भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवरतन जोशी ने किया।
इससे पहले डॉ. कल्ला ने शिला पट्टिका का अनावरण किया तथा फीता काटकर जनता क्लीनिक का उद्घाटन किया उन्होंने जनता के नए भवन का अवलोकन की भी किया।
इस अवसर पर दुर्गा शंकर आचार्य, नरेंद्र आचार्य, गिरिराज सेवग, बंशी लाल आचार्य, डॉ जितेंद्र आचार्य, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, अविनाश आचार्य, सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश बोहरा, कपिल देव हर्ष सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर धरणीधर ट्रस्ट तथा दशनाम रांकावत समाज की ओर से शिक्षा मंत्री सहित समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया गया।