Share

बीकानेर hellobikaner.in बिजली कम्पनी और पार्षदों के बीच चल रहे विवाद के सम्बन्ध में आज बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कँवर, प्रशासन व बिजली कंपनी (BKESL) के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य के बीच आज वार्ता हुई।

वार्ता के दौरान महापौर ने पीड़ित परिवार की तरफ से 20 लाख और आश्रित की नौकरी की रखी मांग। इस पर बिजली कंपनी (BKESL) के सीओओ ने दो दिन का समय माँगा है।  शांतनु भट्टाचार्य के कहा की इस बात को उच्च स्तर पर रखूंगा।

इस पर महापौर ने साफ़ कहा की अगर 2 दिन में पीड़ित परिवार को मुआवजा नही मिला तो विपरीत परिणाम का सामना करना पड़ेगा।

यह है प्रकरण

बीकानेर के गंगाशहर में वार्ड-5 की पार्षद कुसुम भाटी के पति ने एक रिसॉर्ट शुरू किया। इसका उद्घाटन ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया। उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही पार्षद के पति मघाराम भाटी रिसॉर्ट में खराब हुए बिजली उपकरण को चेक कर रहे थे। तभी उन्हें जोर से करंट लगा। वहीं उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बिजली कंपनी की सप्लाई में गड़बड़ी होने के कारण मघाराम भाटी को करंट लगा। मामले की जांच चल रही है। इससे पार्षद संतुष्ट नहीं हैं। इसका विरोध करते हुए पार्षद सोमवार को BKESL के COO के कार्यालय पहुंचे थे। गुस्साए पार्षदों ने सोमवार को प्राइवेट बिजली कंपनी BKESL (बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड) के COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) शांतनु भट्‌टाचार्य का मुंह काला कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से थाने में मामला दर्ज करवाया गया

About The Author

Share

You cannot copy content of this page