बीकानेर hellobikaner.com स्कूली-कॉलेजी छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये सुदृढ बनाने की मुहिम में जुटी जिला पुलिस की महिला कांस्टेबल अंजू विश्रोई ने शनिवार को गंगाशहर की बांठिया राजकीय कन्या स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये जुड़ो कराटे और मार्शल आर्ट के गुरू सिखाये।
इस मौके पर अपने संदेश में अंजू विश्रोई ने छात्राओं को निडरता का पाठ पढाते हुए संदेश में कहा कि कहा कि मार्शल आर्ट से हम स्वयं की और दूसरों की रक्षा कर सकते हैं, शरीर हमारा सबसे अच्छा मित्र है, इसकी सुरक्षा, इसको स्वस्थ्य रखना हमारी पहला दायित्व है। खान में स्वदेशी को बढावा देने का आव्हान करते हुए अंजू ने कहा कि फास्ट फूड खाने से बचकर घर का पौष्टिक खाना खाएं,सात्विक, पौष्टिक व शुद्ध शाकाहारी खाना खाने शरीर स्वस्थ रहता है।
बीकानेर : कलक्टर गौतम ने पीबीएम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सुपरवाइजर निलंबित, नोटिस…
जिला प्रशासन व क्षेत्रीय खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर द्वारा चयन स्पर्धा का किया उद्घाटन, देखें वीडियो
शिविर में कांस्टेबल अंजू ने स्कूली छात्राओं को ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में जानकारी दी। जानकारी में रहे कि फिलहाल कोतवाली पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल अंजू जिले के अनेक राजकीय-गैर राजकी स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं को जुड़ो कराटे-मार्शल आर्ट के तहत आत्मरक्षा के गुर सिखा चुकी है।