Bikaner Corona Case Update

Bikaner Corona Case Update

Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीकानेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बताया की आज की पहली रिपोर्ट में 79 नए मरीज सामने आए है।

 

बीकानेर : राजकीय डूंगर महाविद्यालय में नो मास्क नो एन्ट्री

बीकानेर hellobikaner.com राजकीय डूंगर महाविद्यालय में नो मास्क नो एन्ट्री अभियान का आगाज शुक्रवार को किया गया है।

प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए अब महाविद्यालय में किसी भी कार्मिक एवं विद्यार्थियों को बिना मास्क महाविद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।  डाॅ. शर्मा ने कहा कि यद्यपि प्रारम्भ से ही बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबन्ध है फिर भी अब और अधिक सख्ती से इसे लागू किया जावेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के सभी भवनों में सैनिटाइजर की विशेष व्यवस्था की गयी है। साथ ही सभी विद्यार्थियों का तापमान भी मापा जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले गहलोत, पूरे देश का किसान आज सड़कों पर….देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि काॅलेज कार्मिकों एवं विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय की दोपहर की परीक्षा के ठीक पहले स्वयं प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा, सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष, पीटीईटी समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह, डाॅ. रविन्द्र मंगल, डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी, डाॅ. नरेन्द्र नाथ, डाॅ. मीरा श्रीवास्तव, डाॅ. ए.के.यादव, डाॅ. अनिला पुरोहित, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. मोहम्मद हुसैन, डाॅ. अरविन्द शर्मा तथा छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों एवं छात्र प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से मास्क पहन कर ही प्रवेश करने की अपील की।

छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने कहा कि काॅलेज प्रशासन की इस मुहिम में छात्र संघ हर सम्भव सहयोग करेगा।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page