बीकानेर hellobikaner.com भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा व पार्षद बजरंग सोखल ने आज बिजली बिल माफ करने को लेकर भीनासर सब स्टेशन पर 1 घण्टे का सांकेतिक धरना व प्रदर्शन किया। मोहन सुराणा ने कहा सम्पूर्ण भारत कोरोना महामारी से निपटने के लिये 24 मार्च से अब तक लॉक डाऊन के चलते आम आदमी का व्यापार व जनजीवन प्रभावित हुआ है।
आय के साधन बंद होने से रोजमर्रा की जरूरते पूरी करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में बिजलीं कम्पनी की हठधर्मिता के चलते गरीब आदमी पर बिजलीं बिल का भार डालकर 2% पेलेन्टी लगाने व कनेक्शन काटने का भय दिखाकर बिल भरने के लिये मजबूर किया जा रहा है।
बीकानेर : रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने निराश्रित गौवंश को खिलाई हरी सब्जियां, बांटे मास्क व सेनेटाइजर
आज हमने 1 घण्टे का सांकेतिक धरना सोसल डिस्टेंस के साथ प्रदर्शन कर बीकेईएसएल के अधिकारी मुरलीधर किराडू, संजय झा, सहायक अभियंता नितेश त्रिपाठी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर मांग की कोरोना काल मे जहाँ एक वक्त की रोटी की व्यवस्था करना आम आदमी के लिये भारी है वहां इतना भारी भरकम बिल भेजना मानसिक प्रताड़ना जैसा है इसलिए 2 महीने का बिल माफ किया जाये और आमजन को जबरन कंपनी द्वारा डराया धमकाया गया तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।