बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर नमित मेहता मेहता ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शनिवार से जिन संभावित कोरोना रोगियों के सैंपल लिए जाते हैं उन सब से फाॅर्म भरवाते हुए हस्ताक्षर करवाए जायेंगे, जिसमें उनके द्वारा यह घोषणा की जाएगी कि कोरोना की जांच रिपोर्ट आने तक वे घर में रहेंगे और जिला मुख्यालय से बाहर नहीं जाऐंगे।
अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ जाता है और जब उसके घर से उसे लेने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जाती है उस पर अगर यह जानकारी प्राप्त हुई कि संबंधित व्यक्ति जिले से बाहर चला गया है तो उसके विरुद्ध भी एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर : भवन संचालक करें सहयोग अन्यथा होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव व्यक्तियों के मोबाइल से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह पिछले 1 सप्ताह में किन-किन क्षेत्रों में घूमा और कहां-कहां गया है , अगर संबंधित व्यक्ति द्वारा अपने कांटेक्ट में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रशासन और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को गलत दी जाती है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।