Share

बीकानेर hellobikaner.in  पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने किया बीकानेर स्थित राजस्थान राज्य अभिलेखागार का निरीक्षण, देश के सबसे अच्‍छे और चर्चित अभिलेखागारों में से एक है। ये अभिलेखागार अपनी विपुल व अमूल्‍य अभिलेख निधि के लिए प्रतिष्ठित है।

 

सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि इस दौरान निरीक्षण में निदेशक महेंद्रसिंह खड़गावत साथ रहें।शनिवार को भाटी निदेशक महेन्द्र सिंह के आग्रह पर अभिलेखागार पहुंचे और कुछ ऐतिहासिक तथ्यों, घटनाओं एवं दस्तावेजों के सम्बन्ध में निदेशक खड़गावत के साथ चर्चा परिचर्चा की, इस दौरान भाटी ने निदेशक खड़गावत के कार्य कुशलता की प्रशंसा करते हुए अनमोल धरोहर को मेंटेन करने के लिहाज से उनकी पीठ भी थपथपाई।

 

 

 

 

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी इन दिनों गोचर, पर्यावरण संरक्षण, चारागाह विकास, प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक सहित अन्य मुहिमों को लेकर लगातार सक्रिय हैं इसी कड़ी में वे आज राज्य अभिलेखागार पहुंचे और निरीक्षण किया।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page