बीकानेर hellobikaner.com औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रतक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने विभिन्न अनियमितताएं करने पर चार मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए है।
मुटनेजा ने बताया कि एम. एन. हाॅस्पिटल के पास स्थित माँ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा सादुल काॅलोनी स्थित एम. एस. ड्रग हाउस की जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापन पत्र 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक निलम्बित कर दिया है। इसी तरह रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित माँ चामुण्डा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में अनियमितताओं के कारण अनुज्ञापन पत्र 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक निलम्बित कर दिया गया है।
मुटनेजा ने बताया कि आदर्श काॅलोनी स्थित किरण मेडिकल एण्ड ऑप्टिवल्स में अनियमितताओं के चलते 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अनुज्ञापन पत्र निलम्बित कर दिया गया है।