hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in सनातन धर्म साधना पीठ की ओर से आगामी 07 अगस्त से 15 दिवसीय  नि:शुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक सुनीलम् ने बताया कि संस्था का यह सातवां नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर है ।शिविर के प्रशिक्षक सनातन धर्म प्रचारक पंडित भाईश्री होंगे ।

 

शिविर का मूल उद्देश्य यह है की वर्तमान समय में द्विज मात्र अपने मूल सनातन कर्म से लुप्त होता जा रहा है, इसी संदर्भ में यह आयोजन समाज को सनातन की अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । संस्था का यह प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक द्विज भाई बंधु इस कार्यक्रम में जुड़े और लाभ लेवे । शिविर का स्थान दीनदयाल उपाध्याय बी एड कॉलेज रहेगा। शिविर का समय सायं 6:30 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा।

 

 

आज कार्यक्रम के बैनर विमोचन अवसर पर पंडित भाईश्री सहित अविनाश जोशी, सुनीलम, वार्ड पार्षद प्रदीप उपाध्याय, तेजकरण चूरा, भगवानदास व्यास “व्यापारी’, सुरेंद्र ओझा, रवि पुरोहित, एमडीवी सेलिब्रिटी ग्रुप के पवन राठी आदि उपस्थित जनों ने एक स्वर में आह्वान किया की इस शिविर में अधिक से अधिक सनातनी बंधु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page