Share
बीकानेर। अलौलिक फाउंडेशन ट्रस्ट , बीकानेर के द्वारा सड़क सुरक्षा के मद्देनजर चौथे चरण में आज 150 दुपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किये गए। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक धारणिया, श्रीराम सिटी फाइनेंस के मैनेजर किशोर व्यास एवं हीरो कंपनी के इंद्रजीत धारणिया ने वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये।
 
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सी ए प्रदीप छलानी बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर हेलमेट वितरण कर दो पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमो की जानकारी दी जाती है। इससे पूर्व तीसरे चरण में बीकानेर ज़िला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के कर कमलों द्वारा 125 हेलमेट वितरित करवाये गए थे।
 
ट्रस्ट के सचिव सी ए कैलाश बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट ना पहनने की वजह से काफी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटनाओं में हो रही अकाल मृत्यु को रोकने के लिए हमारे ट्रस्ट ने 500 आई एस आई हेलमेट मुफ्त में वितरण कर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया था जिसके अंतगर्त कुल चार चरणों मे 510 हेलमेट का वितरण कर दिया गया है।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page