बीकानेर hellobikaner.com जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से वंचित (एनएफएसए) जरूरतमंद व्यक्तियों का पंजीयन 5 जून शुक्रवार तक सभी उपखंड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के लोगों का आवश्यक रूप से कर ले साथ ही अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जैसे ही टिड्डियों का प्रवेश जिले की सीमा में होता है तो तत्काल सूचना प्रशासन को मिल जाए इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत रखें।
एनएफएसए वंचित लोगों का नाम जोड़ने के लिए व्यवस्था का विकेंद्रीकरण किया जाए ग्राम पंचायत स्तर तक पटवारी, ग्रामसेवक और ई-मित्र वाले पूर्ण मुस्तैदी से कार्य करें इसके लिए सभी अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन करें ताकि सरकार की मंशा अनुसार जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क राशन उपलब्ध जल्द से जल्द करवाया जा सकें।
विष्णुदत्त विश्नोई मामला : मुख्यमंत्री गहलोत से मिला विश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल, गहलोत ने कहा…
गौतम सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारियों के साथ अब तक वंचित लोगों के नाम जोड़ने सहित टिड्डियों के आक्रमण तथा कोरोना की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वंचित लोगों का नाम जुड़ जाए इसके लिए ग्राम सेवक, पटवारी अपनी-अपनी एस.एस. ओ. आईडी के द्वारा कार्य करें साथ ही सभी ई- मित्र केंद्रों पर पात्र व्यक्ति अपना नाम जोड़ सकें इसके लिए ई-मित्र केंद्र के बाहर नाम जोड़ने के कार्य की सूचना चस्पा की जाए।
नाम जोड़ने की प्रक्रिया जितनी विकेंद्रीकृत होगी उतने ही अधिक और जरूरतमंद व्यक्तियों के नाम जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लाॅकडाउल के दौरान सभी उपखंड अधिकारी सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री का राशन किट तथा तैयार भोजन वितरित किया गया था। ऐसे में उन लोगों का चिन्हिकरण का कार्य तो हो चुका है अब उन्हें केवल माॅबिलाइज करके नाम जोडने का कार्य करना है इसके लिए सभी अधिकारी उन सूचनाओं को भी एक बार पुन देख लें जिनके माध्यम से कोरोना के चलते लाॅक डाउन के दौरान राशन सामग्री आदि का वितरण किया गया था।
पंचायत समिति मुख्यालय पर रखें प्रेशर स्प्रे
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टिड्डियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर दो-दो पावर प्रेशर खरीद कर रखें ताकि जैसे ही जरूरत हो तो तत्काल उपखंड मुख्यालय से आसानी से पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर छिड़काव करने के लिए कीटनाशक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है तथा जरूरत के मुताबिक टिड्डियों पर स्प्रे करने के लिए फायर ब्रिगेड भी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रायः देखने में आया है कि टिड्डियां पेड़ों पर बैठ जाती है और इन्हें ट्रैक्टर पर लगे स्प्रे मशीन से हटाना थोड़ा मुश्किल भरा होता है ऐसे में फायर ब्रिगेड का भी उपयोग किया जाएगा। टिड्डियों के नियंत्रण के लिए यह भी देखा जाए कि जब वह एक स्थान पर बैठ (सेटल) जाती है उसके बाद ही कीटनाशक से स्प्रे किया जाए ताकि बेहतर तरीके से टिड्डी कंट्रोल हो सके।
क्वॉरेंटाइन पर रखें विशेष ध्यान
जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्वॉरेंटाइन पर विशेष ध्यान दिया जाए। वर्तमान में जिले में 6 हजार 3 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया हुआ है इसमें 269 व्यक्तियों को स्टेट क्वॉरेंटाइन किया हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी बड़ी संख्या में प्रवासी बीकानेर आ सकते हैं। ऐसे में ग्रामीण स्तर तक ऐसी व्यवस्था हो कि जैसे ही कोई व्यक्ति बाहर का आए तो उसकी सूचना प्रशासन को मिल जाए और उसे 14 दिन का क्वॉरेंटाइन किया जा सके। उन्होंने कहां की जिला मुख्यालय पर भी एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना पृथक से की जाए जिसमें अगले 6 माह तक जरूरत पड़ने पर क्वॉरेंटाइन किया जा सके।
बैठक मे आयुक्त नगर निगम डॉ. खुशहाल यादव, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, शैलेंद्र देवड़ा, सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीणा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस.एस. राठौर, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, उपायुक्त नगर निगम रणजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे