बीकानेर। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से बीकानेर में ईलाज करवाने आए एक बुजुर्ग के लापता हो जाने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6 बजे से यह बुजुर्ग व्यक्ति लापता है। हुआ यूं कि आज सुबह पार्षद आदर्श शर्मा मार्निंग वॉक के दौरान पीबीएम से गुजर रहे थे, तो रास्ते में एक बुजुर्ग नाजुक स्थिति में उन्हें मिले।
शर्मा ने तुरंत बुजुर्ग को बिठाया और उनका मोबाईल लेकर पीबीएम पुलिस चौकी पहुंचे। लेकिन कुछ मिनटों में जब पुलिस और शर्मा मौका स्थल पहुंचे तो बुजुर्ग वहां नहीं मिले। पीबीएम परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की गई। इसके बाद शर्मा ने बुजुर्ग की नाजुक स्थिति को देखते हुए मोबाईल में मौजूद नंबरों पर फोन कर जानकारी जुटाई तो पता चला कि बुजुर्ग का नाम बीरमपाल है तथा उम्र करीब 65 वर्ष है। ,
बुजुर्ग के बेंगलोर रहने वाले बेटे ने बताया कि वह बीकानेर ईलाज करवाने आए थे। वहीं बताया जा रहा है कि बुधवार को लापता बुजुर्ग का बेटा बेंगलोर से यहां पहुंच रहा है। पुलिस व शर्मा लापता की तलाश के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन मामला अब तक सकारात्मक नहीं हो पाया है।
लॉयन एक्सप्रेस आपसे अपील करता है कि बीकानेर आए इस बीमार बुजुर्ग को ढूंढऩे में मदद करें ताकि उनके परिवार को वो मिल जाए। इनके बीकानेर अथवा आस-पास ही कहीं होने की संभावनाएं जताई जा रही है। अगर आपको कहीं भी ये बुजुर्ग दिखें तो अपनी देखरेख में लेकर तुरंत हमें कॉल करें- 6378167543, 7014330731