बीकानेर hellobikaner.in कल बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के हुए रेल हादसे में 36 लोग घायल हो गए वही 9 लोगों की मृत्यु की हुई है। बचाव कार्य कल पूरा कर लिया गया था अभी ट्रैक का बहाली का काम चल रहा है। हादसे की जांच रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) करेगी जिसकी टीम दोपहर तक यहां पहुंच जाएगी। यह जानकारी उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने दी।
राजस्थान के केबिनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल और राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी इस हादसे में घायल हुए राजस्थान के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। घायलों में बीकानेर का कोई भी नहीं है दरअसल, बीकानेर के यात्री रेल के अंतिम या शुरूआती डिब्बों में थे। ऐसे में इन सभी के डिब्बे पटरी पर ही रहे। ये लोग घायल नहीं हुए।
सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल नार्थ बंगाल में अपनों के बीच पहुंचकर उनके हाल चाल जाने तथा उनके बेहतर इलाज में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया । राजस्थान सरकार घायलों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है ।@RajGovOfficial @RajCMO pic.twitter.com/VEQUUPWBhX
— Bhanwar Singh Bhati (@BSBhatiInc) January 14, 2022
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में घायलों से सिलीगुड़ी जिले के नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के निर्देश पर कॉर्डिनेशन के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। 1/2 pic.twitter.com/ZQFoD1NMYr
— Govind Ram Meghwal (@GovindRMeghwal) January 14, 2022
रेलवे ने दिवंगत यात्रियों के लिए मुआवजा देना शुरू कर दिया है, उनके परिवार को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और जिनको कम गंभीर चोटें हैं उन्हें 25,000 रुपये दिए जा रहे हैं: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव