बीकानेर। जिला कलक्टर ने खतूरिया कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी और शिव बाड़ी में नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। एक स्थान पर तो जिला कलक्टर ने जब नई बनी सड़क को हाथ से कुरेदा तो 2 से 5 फीट सड़क टूट गई। सड़क को देखते लग रहा था की बिना कंक्रीट जमाए धूल से भरी सड़क पर ही नई सड़क की एक पतली परत बिछा दी गई है। जिला कलक्टर ने एक दो जगह सड़क के बीचांे-बीच नई बनी सड़क उखाड़ने का प्रयास किया तो वहां भी सड़क उखड़ गई। यह देखकर उपस्थित अभियंता ठेकेदार और निगम के अधिकारी अचभिंत हो गए।
एफ आई आर दर्ज हो अधिकारी के विरुद्ध –
खतूरिया कॉलोनी में अमृत योजना के तहत हो रहे सड़क कार्य के निर्माण कार्य को देखकर इतनी घटिया सामग्री पर जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे से कहा कि जिस कंपनी द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है वह इस संपूर्ण कार्य को दोबारा पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाए और संबंधित के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाए। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए। यहां इस क्षेत्र में 2 करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। सड़क निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोग भी जिला कलक्टर के पास पहुंच गए। इस पर गौतम ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि यह सारा कार्य आम जनता के हित के लिए हो रहा है। ऐसे में कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो इसमें आप सब भी अपना सकारात्मक सहयोग दें और इस तरह के कार्य हो तो निगम अथवा जिला प्रशासन को बताएं।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
नाले की सफाई में बाधक सभी अतिक्रमण हटेंगे : कुमार पाल गौतम