Share

बीकानेर आज दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में आयु मंत्रा आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर शुभारंभ स्कूल के  बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण से किया गया। उक्त शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य एवं आयु मंत्रा की डॉक्टर प्रीति गुप्ता ने स्वछता, स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में बच्चों को मार्गदर्शित किया।

अपने उद्बोधन में बोलते हुए डॉ प्रीति ने कहा कि अच्छी सेहत का राज पर्सनल हाइजीन के साथ आसपास  वातावरण की स्वछता भी जरूरी है। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के सुरक्षा चक्र यानी रोगप्रतिरोग क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग मे कंप्यूटर, टी वी आदि जितने भी आधुनिक उपकरण है उनके साथ साथ खेल मैदान में भी बच्चों की उपस्तिथि उनके स्वस्थ जीवन के लिए  अत्यधिक आवश्यक है जिसकी अच्छी मिसाल इस स्कूल में देखने को मिली।

आज जरूरत है समूचे बीकानेर के छात्र पढ़ाई और तकनीकी शिक्षा के अलावा खेल मैदान में बच्चों की उपस्तिथि ज्यादा आवश्यक है उक्त कार्यक्रम में हिमालय बेबी केअर  की और से रोहित श्रीमाली द्वारा सभी  बच्चों को बेबी केअर गिफ्ट हैंपर वितरित  किये गए व आयु मंत्रा द्वारा गिफ्ट वाउचर दिए गए।  स्कूल की डायरेक्टर स्वाति पारीक ने कार्यक्रम की अद्यक्षता करते हुए सभी बच्चों को  पॉलिथीन के बहिष्कार की शपथ दिलाई सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन  मनीष बाहेती किया।  उक्त कार्यक्रम में आयु मंत्रा स्टाफ व  स्कूल स्टाफ उपतिथ रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page