बीकानेर hellobikaner.in विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के नवीन वैरीअंट ओमीक्रोन मिलने के चलते राज्य सरकार द्वारा समीक्षा व बैठकों के दौर शुरू हो चुके हैं वही तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले के समस्त एंट्री प्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग के दल तैनात किए जा रहे हैं वही रैन बसेरों में भी स्क्रीनिंग शुरू की गई है। वैक्सीनेशन को लेकर मेगा कैम्प व हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में भी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवियर लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओ.पी. चाहर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीसरी लहर की आशंका के चलते बचाव के प्रयास तेज किए गए हैं। हाल ही में मुरलीधर व्यास नगर में चिन्हित कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए रविवार को जिला रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा क्षेत्र में सर्वे व स्क्रीनिंग करते हुए बिना लक्षण वाले 22 व्यक्तियों के रैंडम सैंपल लिए गए हैं।
आमजन को मास्क लगाने, 2 गज की दूरी रखने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक अस्पताल को आवंटित लक्ष्य अनुसार कोविड सैंपल आरटी पीसीआर व रैपिड टेस्ट के सख्त निर्देश दिए गए हैं। यद्यपि देश में अभी तक ओमीक्रोन का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है परंतु स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर भी इसे लेकर अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के प्रत्येक मरीज का कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग के दल कोविड को लेकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। जिले में एक्टिव कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हो गई है। कोविड 19 से संबंधित किसी भी जानकारी या सूचना के लिए सीएमएचओ कंट्रोल रूम 0151-220489 को 24×7 अलर्ट रखा गया है।