बीकानेर hellobikaner.com गलवान घाटी में चीन द्वारा धोखे से कायरतापूर्वक भारतीय सैनिकों पर किये हमले के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने चीन का झंडा व सामान जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले मंच के सदस्य व कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और बाद में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया गया।
मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि 15-16 जून की रात को चीन के गलवान घाटी में साजिशाना तरीके से षड्यंत्र के तहत भारतीय सैनिकों पर हमला किया जिसमें हमारे 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्होंने बताया कि चीन की कायरतापूर्वक नीति का हिन्दू जागरण मंच कड़ा विरोध करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मंच का प्रत्येक सदस्य देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है और हर प्रकार का सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि चीन द्वारा जिस प्रकार निहत्थे भारत माता के सपूतों पर कायराना हमला किया है इससे पूरे भारतवर्ष में आक्रोश एवं गुस्सा है। देश का हर नागरिक आज मानसिक रूप से तैयार है कि वह चीन के सभी प्रकार के सामानों का बहिष्कार करें एवं चीनी सामान के स्थान पर स्वदेशी सामान खरीदने के लिए तत्पर है।
उन्होंने बताया कि हर भारतीय यह चाहता है कि सरकारी स्तर पर भी इसका विरोध हो तथा सरकार चीन पर निर्भर अपने आयातों पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कार्य करें। लेकिन व्यापारी अपने निजी आर्थिक लाभों के चलते चीन से सामान मंगवा रहे है उन पर कड़ी कस्टम ड्युटी लगाई जाकर रोकथाम करने की दिशा में कदम उठाया जाये।