hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in होली पर रियासतकालीन परम्परा के तहत आज सोमवार को मरुनायक चौक में थंब रोपण और पूजन का कार्यक्रम हुआ।

थंब रोपण एवं पूजन से पहले भूमि पूजन और थंब पर स्थित देवी -देवताओं का पूजन किया गया। मरुनायक मंदिर चौक निवासियों के अनुसार इस अवसर पर भगवान गणेश, मां जगदंबा, मरुनायक भगवान का विविध पूजन सामग्रियों से पूजन किया गया, वहीं थंब पर विराजमान भगवान गणेश, होलका, मरुनायक व जगदंबा का पूजन कर विश्व शांति और कोरोना महामारी से बचाव की कामना की गई।

श्री मरुनायाक ट्रस्ट द्वारा थंब पूजन का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे पंडित अजय कुमार देराश्री के सानिध्य में हुआ। जिसमें ट्रस्ट की तरफ से बालमुकुंद करनानी घनश्याम लखानी गोपाल कृष्ण मोहता व गणमान्य व्यक्ति में रतन लाल कोठारी गणेश करनानी, परिमल हर्ष, सत्यनारायण बिहानी, सत्यनारायण जोशी, शिवशंकर गजानी, विजय कुमार जोशी, विजय कृष्ण मोहता, सनू कलवानी,  मेगशा जोशी, आसाराम कछावा, ललित बिनानी, रवि मारू, दिप ओझा, बाबू लाल भादानी, सतू सेनसा जोशी, गिरधर जोशी, रामकिशन राठी, मनु सेवग, श्री लाल जोशी, मुन्ना देरासरी, पूनम बिस्सा, पुजारी पपु व गणेश सेवग उपस्थित रहे।

होलाष्टक के पहले दिन शहर में चौथाणी ओझा चौक, कीकाणी व्यास चौक, लालाणी व्यास चौक और सुनारो की गुवाड़ में थंब रोपण एवं पूजन के कार्यक्रम होंगे। थंब पूजन के साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों पर एक सप्ताह के लिए रोक लग गई । शहर में जगह-जगह होली कार्यक्रमों के आयोजन होंगे फिर रम्मतों का मंचन होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page