बीकानेर। बीकानेर में होली पर आयोजनों का आगाज हो चूका है बीकानेर होली अपने आप में अनूठी होली होती है यहाँ पर हर व्यक्ति अपनी मस्ती में डूबा रहता है। बीकानेर होली पर अनेकों आयोजन होते है लेकिन एक अनूठा आयोजन जो होता है वो है भांग सम्मेलन, बीकानेर के मोहता चौक निवासी बबला महाराज पिछले 14 सालों से भांग सम्मलेन करते आ रहे है।
आज स्थानीय भैरव कुटिया में होली प्रेम भांग सम्मलेन 2020 प्रोग्राम का पोस्टर विमोचन किया है। पोस्टर विमोचन होली के रसिक मदन जैरी उर्फ़ मास्टर साब के हाथों किया गया।
बीकानेर : अवसर देकर खत्म करें बेटा-बेटी का भेद- जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम
आयोजक बबला महाराज ने बताया की इस भांग सम्मलेन कल यानी 3 मार्च को सुबह 11:56 पर शुरू हो जायेगा जो 9 मार्च तक चलेगा। बबला महाराज के अनुसार बीकानेर के समस्त भांग प्रेमी यहाँ भांग पीकर भगवान के भजन कीर्तन किया करते है।
मदन जैरी ने कहा की बबला महाराज जैसा भांग सम्मलेन का कार्यक्रम आज तक न किसी ने किया है और न कोई कर सकता है, क्युकी बबला महाराज भांग प्रेमियों को अपने संधियों की तरह आदर सत्कार किया करते है।