बीकानेर hellobikaner.in होली की उमंग का रंग शहर में चढ़ने लगा है। शहर के ह्रदय स्थल मोहता चौक में आज से भांग सम्मेलन शुरू हो गया है। इस सम्मेलन एक आयोजक ओमप्रकाश जोशी उर्फ बाबला महाराज ने बताया ही यह आयोजन पिछले 15 सालों से यह आयोजन होली पर हो रहा है।
जोशी ने बताया की यह आयोजन आज से शुरू हुआ है जोकि होली तक चलता रहेगा। आज के आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में पंडित जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), समाजसेवी कन्हैयालाल लाल कल्ला, आनंद महाराज सुदरलाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लोग भांग पीकर भजन कीर्तन करते है।
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी कन्हैयालाल लाल कल्ला का सम्मान पंडित जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), ओमप्रकाश जोशी उर्फ बाबला महाराज व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वरा किया गया।
जोशी ने बताया इस आयोजन में बीकानेर सहित देश के अन्य शहरों से भी लोग सम्मलित होते है। बीकानेर शहर के समस्त भांग प्रेमी मोहता चौक में उपस्थित होकर भगवान शंकर का आह्वान कर भांग का सेवन करते है और होली की मस्ती लेते है। आज 7 किलों भांग का आयोजन किया गया। इस भांग सम्मेलन में बीकानेर के मदन जैरी, ममिया महाराज, सुंदरलाल जोशी सहित कई भांग प्रेमी मौजूद रहे।