बीकानेर । बीकानेर में होली अनूठी मानी जाती है वैसे तो इसके अनेकों उदाहरण मिल सकते है। किसी भी कार्य क्षेत्र में जब किसी को सम्मानित किया जाता है तो वह पल उसके लिए यादगार बन जाता है। बीकानेर में आज मोहता चौक में होली के रसिकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक बबला महाराज जोशी ने बताया की इनके बिना होली अधूरी मानी जाती है ये लोग होली के विशेष व्यक्तियों में से है।
मोहता चौक कमेटी के आयोजक बबला महाराज द्वारा शुक्रवार को मोहता चौक में होली के रसिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू, अनिल कल्ला, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, किशन ओझा (घंटी महाराज), ऋषि व्यास ने होली के रसिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बीकानेर : तीन दुकानों के लाइसेंस निलम्बित
आयोजक बबला महाराज जोशी ने बताया कि समारोह में होली रसिक मदन जेरी, भगवान दास कल्ला, केदार पारीक, शंकर लाल पुरोहित, ममिया महाराज, श्रीलाल सेवग, सुंदर लाल जोशी कलकत्ता, मदन पेंटर, रतन, पवन ऋषिकेश, आशीष जोशी, विजय कुमार, फुनजी देराश्री, माखन महाराज, जयसियाराम, बालु काका, सतपाल अग्रवाल, सुन्दर जोशी (कोलकाता), सामाजिक कार्यकर्ता विनोद लेघा, जुगल चुरा, विक्रम सिरोही, टोनी मारू, रघु पहलवान, सुमित गोयल, विमु बिस्सा, आनंद महाराज (मुम्बई) सहित कुल 70 लोगों का सम्मान किया गया। इससे पहले तीन मार्च से शुरू हुए भांग महोत्सव के अंतर्गत भांग का छणाव कर उसका वितरण किया गया। यह महोत्सव नौ मार्च तक आयोजित होगा।