बीकानेर hellobikaner.in होली पर बीकानेर शहर में कई आयोजन होते है इन आयोजनों के बीच बीकानेर की कुछ पुष्करणा समाज की जातियों के बीच पानी-डोलची खेल खेला जाता है। यह पानी का खेल बीकानेर में सबसे पहले हर्ष-व्यास जाति के बीच खेला जाता है। जो कल खेला गया था।
बीकानेर के पुष्करणा समाज की दो और जातियों के बीच पिछले कुछ सालों से यह पानी-डोलची खेल खेला जा रहा है वो जातियां है जोशी-भादाणी, आज बीकानेर के सिगीयो का चौक में जोशी-भादाणी जाति के बीच यह पानी का खेल खेला गया। इस खेल में पंडित जुगल किशोर ओझा उर्फ़ पुजारी बाबा भी अपनी टीम के साथ पहुचे। खेल के अंत में गुलाल उड़ाई जाती है।
आपको बता दें होली के दिन मतलब कल बीकानेर के बारह गुवाड चौक में पुष्करणा समाज की दो ओर जत्तियों के बीच यह पानी-डोलची खेल खेला जायेगा वो जातियां है ओझा-छंगाणी, इस खेल को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है। होली के दिन फ़िल्मी गानों की धुनों के बीच खेले जाने वाला यह खेल काफी प्रचलित है।
आपको बता दें की बीकानेर के धरणीधर मैदान में अभी फागणिया फुटबॉल का खेल चल रहा है।
जोशी-भादाणी जाति के बीच खेला गया पानी के खेल की कुछ झलकियाँ (फोटो एस एन जोशी)