बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि कमांड स्टेशन में इस तरह की तकनीक विकसित की जाए कि विद्युत सम्बन्धी फाल्ट होते ही तुरंत कमांड स्टेशन में बैठे कार्मिक को इसकी सूचना स्क्रीन पर दिखायी दे जावे और आमजन द्वारा शिकायत करने से पहले ही शिकायत चिन्हित होकर उसके निदान से सम्बन्धी कार्यवाही प्रारंभ हो जाए।
गौतम शुक्रवार को पवनपुरी काॅलोनी स्थित आॅफिस बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) के काॅरपोरेटिव आॅफिस व सागर रोड़ पर संचालित कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमांड सेंटर में लगे स्क्रीन एलईडी पर विद्युत आपूर्ति की सम्पूर्ण सूचना रहती है और किसी तरह की कमी आने पर यहां पता चल जाए कि किस क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति बाधित हुई है अथवा कोई और तकनीकी खराबी हुई है। ऐसे में उपभोक्ता के फोन आने से पहले ही तत्काल ठीक करने की कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जब एलईडी पर 33 केवी की विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी सम्पूर्ण सूचना डिस्प्ले हो रही है तो यह एक अतिरिक्त सुविधा भी विकसित की जा सकती है कि विद्युत खराब होने के बाद तत्काल ही कर्मचारी पहुंचकर उसे ठीक कर दे।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के जोनल चीफ प्रेमजीत धोबी तथा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनू भट्टाचार्य को निर्देश दिए कि विद्युत छीजत रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, छीजत रूकने पर ही कम्पनी को बिजली का वास्तविक मूल्य मिल सकेगा और कंपनी उपभोक्ताओं को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकेगी। उन्होंने कहा कि हैरिटेज रूट पर जहां खुले तार है और खम्भे लगे हुए हैं वहां उन्हें हटाकर अण्डरग्राउण्ड विद्युत तार बिछाने का कार्य प्राथमिकता से करें। साथ ही पुराने शहर में जहां घरों की छतों के आस-पास ही बिजली के तार है वहां से भी तत्काल तारों को हटाकर भूमिगत तार बिछाए जाएं।
निर्माण कार्यों की दें सूचना, प्रशासन का होगा सहयोग:
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बीकेईएसएल के अधिकारी को निर्देश दिए कि कम्पनी अगले 45 दिन में होने वाले निर्माण कार्यों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं जिनमें खंभे स्थानांतरित करना, ढीले तार की जगह अण्डरग्राउण्ड फिटिंग करना तथा ट्रांसफार्मर स्थापित करने जैसे कार्य शामिल है। इनकी सम्पूर्ण जानकारी जिला प्रशासन के पास हो जाने से कंपनी को प्रशासन सहित पुलिस, नगर निगम व नगर विकास न्यास की ओर से आवश्यक सहयोग प्रदान करवाया जा सके जिससे कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो सके।
मैं जिला कलक्टर बोल रहा हूं:
कमांड सेंटर में मंगलवार को कुल 321 शिकायतें दूरभाष के माध्यम से उपभोक्ताओं ने दर्ज करवा रखी थीं जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि सभी शिकायतों का निस्तारण हो गया क्या? तथा शिकायतकर्ता के मोबाईल नम्बर आपके पास है इसके बाद जिला कलक्टर ने कम्प्यूटर पर बैठकर दर्ज शिकायतों में से तीन व्यक्तियों से मोबाईल पर बात कर शिकायत के निस्तारण सम्बन्धी जानकारी ली। गौतम ने मोबाईल पर सीधे ही उपभोक्ता से कहा कि मैं जिला कलक्टर बोल रहा हूं और आपने विद्युत सम्बन्धी शिकायत कल दर्ज करायी थी उसका निदान हो गया क्या ? उपभोक्ता ने ठीक होने की हां भरी। यह कमांड सेंटर 24 घण्टे कार्यरत है तथा मोबाईल के माध्यम से टोल फ्री नम्बरों पर आम उपभोक्ता विद्युत सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवा सकता है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनू भट्टाचार्य ने बताया कि वर्तमान में 110 मेगावाट बिजली की जरूरत है जो मिल रही है।
————————–
16 घण्टे में हुआ कृषि कनेक्शन, 9 वर्षों से था लम्बित
बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम मंगलवार को जिले के छत्तरगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई कर रहे थे इस दौरान 2 डीपीएम के रहीम खां पुत्र इमामू खां ने जिला कलक्टर को आवेदन देकर बताया कि वर्ष-2010 में विद्युत कनेक्शन सामान्य हेतू आवेदन किया था जिसमें ट्रांसफार्मर लगाके मेरे यहां कृषि कनेक्शन होना था इसके बाद 19 अप्रेल 2018 को 24 हजार 400 रूपए जमा करा दिए मगर आज (मंगलवार-15 जनवरी) तक मेरा कृषि कनेक्शन सामान्य नहीं हुआ है। जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित अभियंता तथा उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि रहीम खां के यहां आज ही विद्युत कनेक्शन हो जाए। जिला कलक्टर के निर्देश पर रहीम खां के यहां ट्रांसफार्मर लगा और कनेक्शन बुधवार सुबह 11 बजे हो गया। रहीम खां कनेक्शन होने से बेहद खुश है।