Share

बीकानेर hellobikaner.com महक क्रिएशन द्वारा रिद्धि सिद्धि भवन रानी बाजार में बच्चों को उनके हुनर से पहचान दिलाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजक डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। हैंडराइटिंग, ड्राइंग, पोस्टर, डांस, फैंसी ड्रेस आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों के अदभुत टैलेंट देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी जयनारायण गोयल, रामकिशोर रावत, सुनीता गौड़, राजू मूलचंदानी तथा पवन भोजक द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। निर्णायक रीना प्रजापत,  शशि गोयल,  कल्पना शर्मा,  देवेंद्र कौर, सेवी  भार्गव रहे। क्रिएटिव राइटिंग कम्पीटिशन में प्रथम स्थान पर विनय गोयल, द्वितीय- यशांशी शर्मा, तृतीय- राखी स्वामी, चतुर्थ- हर्षिता अग्रवाल एवं पांचवां स्थान लाजवी शर्मा ने प्राप्त किया है। उपस्थित प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कलेक्टर संदेश नायक ने जारी किया आदेश, स्कूलों में 1 से 4 जनवरी तक रहेगा अवकाश

कार्यक्रम के दौरान विजय कोचर, कौशलेश गोस्वामी, भवानी पुरोहित, जितेन्द्र व्यास, जीतू बीकानेरी, प्रदीप कच्छावा, मुकुन्द व्यास, अर्चना थानवी, शर्मिला उपाध्याय, प्रोमिला गौतम, सुनीता भोजक, मंजूषा भास्कर, शैली दुग्गल, मंजू लता रावत, विनय बेदी, निर्मला खत्री, सविता गौड़ तथा वंदना भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। संचालन महक गुप्ता व किंजल अग्रवाल ने किया। आयोजन में विनोद गोयल, स्मिता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ज्योत्सना रावत, रमेश सियोता, वीरेंद्र राजगुरु की मुख्य सहभागिता रही।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page