बीकानेर hellobikaner.com देशभर में कोरोना वायरस की महामारी और लॉक डाउन के कारण प्रभावित होने और बंद हुए फोटोग्राफर के रोजगार के संबंध में बीकानेर के चुनिंदा छायाकारों की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में बीकानेर गंगाशहर के वरिष्ठ छायाकार और युवा फोटोग्राफर के बीच बैठक हुई इस मीटिंग में लॉकडाउन के कारण फोटो स्टूडियो और आउटडोर फोटोग्राफरों के बंद हो गए रोजगार के संबंध में बातचीत की गई।
वरिष्ठ छायाकार गौतम मांडण और प्रीतम सुथार ने बताया कि बीकानेर के सभी छायाकारो के हित के लिए जिला प्रशासन, केंद्रीय मंत्री और राजस्थान सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा और उम्मीद भी जताई है की सरकार बेरोजगार हो गए फोटोग्राफरो के रोजगार के लिए कुछ कदम उठाएगी।
इस मीटिंग में फोटोजर्नलिस्ट अजीज भुट्टा, नौशाद अली कादरी, मनीष पारीक ,दिनेश गुप्ता, विक्रम अग्रवाल, महेश प्रजापत ,रामप्रताप ,अमित अग्रवाल, विमल कुमार, सचिन मित्तल ,बाबू सुलेमानी आदि लोगों ने अपने विचार रखे।