हैलो बीकानेर। नगर निगम प्रशासन द्वरा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर से शुरू की गई है। आज दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत आज सुबह 6:30 बजे रेलवे स्टेशन से हुई और रानीबाजार व सुदर्शना नगर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमणों का सफाया किया गया। इसके लिए नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पूर्व में सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी थी।
शहर में निरंतर चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अतिक्रमियों में भय व्याप्त हो गया है। उनको लगने लगा है कि अब उनके अतिक्रमण किसी सूरत में बचने वाले नहीं है। उनको हटाया जाएगा, इसलिए कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण तोडऩे पर होने वाली बेइज्जती से बचने के लिए लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरु कर देते है। निगम या न्यास का दस्ता अतिक्रमण चिन्हित कर रेडक्रॉस लगाकर आता है, वहां दूसरे दिन ही लोग मजदूरों को बुलाकर अतिक्रमणों को हटाना शुरू कर देते है। कुछ अतिक्रमियों को कहना है कि वे अपना अतिक्रमण हटाने के लिए मजदूर ढूंढ रहे है, परंतु दिहाड़ी पर भी कारीगर और मजदूर नहीं मिल रहे हैं। फोटो : राजेश छंगाणी