hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in कोरोना माहामारी के चलते आम जतना आर्थिक तंगी का सामना कर रही है। लॉकडाउन से व्यापार ठप हो गए है और अनलॉक होते ही प्रदेश में जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या बनकर जो सामने आई है वो है लगातार बढ़ते पेट्रोल-ंडीजल के दाम, राजस्थान में लगभग सभी जिला में पेट्रोल 100 के पार और डीजल 100 के करीब पहुंच चुका है।

 

पेट्रोल-ंडीजल के दामों में बढ़ोतरी से आम जरूरत के सामानों के मूल्य में भी बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। घर में जरूरत के सामनों की लिस्ट में जो भी सामन काम में आते है उन सबके दामों में वृद्धि देखी गई है।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल पर वैट 26 % व डीजल पर 18 % था, कांग्रेस सरकार के शासन में पेट्रोल-डीजल पर 4 %, 21 मार्च 2020 को पेट्रोल-डीजल पर 4 %, 15 अप्रेल 2020 को पेट्रोल-डीजल पर क्रमशः 2 व 1 % और 7 मई 2020 को पेट्रोल-डीजल पर क्रमशः 2 व 1 % वैट की बढ़ोतरी की गई । यानि कांग्रेस सरकार ने अब तक कुल मिलाकर 4 बार वैट की दरों में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को दिपावली तक राशन फ्री में उपलब्ध करवाने की घोषणा कर दी लेकिन मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अभी कोई राहत नहीं दी है। मध्यम वर्ग को इस कोरोना महामारी की वजह से सर्वाधिक परेशानी कर सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों की जॉब जा चुकी है तो कईयों के व्यापार बंद पड़े है।

 

दोनों पार्टीयां दे रही है धरना
पूर्व उपमुंख्यमंत्री सचिन पायलट ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज जयपुर में पेट्रोल-ंडीजल व रसोई गैस बढ़ती किमतों को लेकर अपने समर्थकों के साथ केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया तो वही दुसरी ओर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ राजेन्द्र राठौड भरतपुर संभाग की बिगड़ती कानुन व्यवस्था को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना देते नजर आए।

 

गहलोत कर रहे है लगातार घोषनाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सरकार को घेरते नजर आते है। इस महामारी से गहलोत सरकार ने कई घोषणाएं की, कल प्रदेश के कलाकारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए उन्हें ५ हजार रूपये की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। लगभग प्रदेश के २ हजार कलाकारों को इससे राहत मिलेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page