हैलो बीकानेर। धार्मिक, मनोरंजन, सामाजिक और व्यवसायिक गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित करने के बाद जैन यूथ क्लब इस वर्ष खेल प्रतिभाओं को तराशने के साथ जैन मास्टर शेफ प्रतियोगिता के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी। यह निर्णय जैन यूथ क्लब की आम सभा में अध्यक्ष पारस डागा की अध्यक्षता में सचिव शांति विजय सिपानी व उपस्थित जनों ने लिये जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये। सहसचिव विशाल गोलछा ने बताया कि सभा में आगामी भगवान महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम तय करने के साथ अन्य आयोजनों पर भी चर्चा की गई जिसमें समाज के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जैन ओलम्पिक और प्रतिभा निखारने के लिए जैन मास्टर शैफ प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्णय लिये गये। सभा में विचार-विमर्श के बाद जैन ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के लिए 11 से 19 नवम्बर तक समय निर्धारित किया गया। इसके अलावा 7 से 14 जनवरी 2018 तक जैन मास्टर शेफ कार्यक्रम, 25 मार्च को भगवान महावीर मानव सेवा दिवस पर गरीब, असहाय, विकलांग व वृद्धों एवं जरुरतमंदों को क्लब द्वारा भोजन वितरण किया जाएगा।
इसके अलावा 26 मार्च को भगवान महावीर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शहर के नामचीन रंगकर्मियों द्वारा 27 मार्च को ‘लौट आओ महावीरÓ नाट्य मंचन किया जाएगा। विशाल गोलछा ने बताया कि 28 मार्च को सामूहिक नवकार मंत्र के जाप, 29 मार्च को सामूहिक एकासन तप का आयोजन किया जाएगा। सचिव शांति विजय सिपानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब केे सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है। सभा में विनित बांठिया, हेमन्त सिंघी, कमल डागा, सुनील भंसाली, मोहित श्रीश्रीमाल, सौरभ मालू, विकास कोचर, देवेन्द्र पुगलिया, अमित भूरा, महावीर गोलछा, अभिषेक कोचर, अंकित भूरा, धवल नाहटा, तरुण बांठिया,सत्येन्द्र बैद आदि थे।