हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में विद्युत निजीकरण को हुवे साल भर हो गया है लेकिन अभी तक विद्युत समस्याओं में कोई सुधार नज़र नहीं आ रहा। बारिश शुरू होते लाइट बंद कर दी जाती है। यहाँ तक आँधी आते ही विद्युत बंद कर दी जाती है। आज बीकानेर में जमकर बारिश हुई और बिजली बंद हो गयी।आज बीकानेर सोनगिरी कुआ स्थित सब स्टेशन में आज विद्युत ट्रांसफर फेल हो गया और लगभग 4 घंटे बिजली बंद रही। बारिश बंद होने के बाद भी लगभग 2 घंटे बिजली जब नहीं आई तो मौहल्ले वासियों ने सोनगिरी कुआ स्थित सब स्टेशन जाकर पता किया तो पता चला की सब स्टेशन का ट्रांसफर फेल हो गया है। जनता ने वहा उपस्थित JEN से बात की तो पता चला की सब स्टेशन का ट्रांसफर में कोई खराबी आ गयी है जिसके चलते बिजली बंद है। जनता ने AEN को बुलाने को कहा लेकिन मौके पर AEN नहीं आये।
मौके पर पुह्चे कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी
बीकानेर सोनगिरी कुआ का ट्रांसफर फेल की खबर जैसे ही कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी तक पहुची जोशी तुरंत मौके पर पहुच गए और कहा की कम्पनी वालो ने पुरे बीकानेर को मजाक बना रखा है। जोशी ने वहा उपस्थित JEN से AEN को बुलाने को कहा लेकिन AEN नहीं आये तो जोशी ने कहा अगर यही हाल रहा था आगे से सब स्टेशन को ताला लगा दिया जायेगा। जोशी ने चेतावनी दी की तुरंत ठीक करो नही तो वरना ताला लगा कर भगा दूंगा।
काम रोकर AEN को बुलाने की मांग की तब JEN ने जोशी को ये आश्वाशन दिया की आगे से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। आप को बता दे जोशी ने बीकानेर विद्युत के निजीकरण होने का विरोध किया था और जोशी पर केश भी हुआ था।
माहौल बिगड़ता देख कंपनी के अधिकारी हरकत में आ गए और तुरंत अपनी टीम को फ़ोन कर बुला लिया और काम शुरू हुआ।