Share

बीकानेर hellobikaner.com  कोरोना महामारी के चलते सभी त्योहारों का रंग फीका हो गया है वही मंदिरों में भगवान के दर्शन भी नहीं हो रहे है। इस बार नवरात्रा में श्रद्धालुओं को देशनोक स्थित विश्व विख्यात करणी माता के दर्शन नहीं होंगे।

 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास ने मंदिर को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय किया है। आम लोगों के लिए अंदर जाना वर्जित रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार देशनोक स्थित करणी माता के ऑन लाइन दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। नवरात्रा के पहले दिन 17 अक्टूबर को मंदिर में सुबह 8 से 9:30 बजे तक घट स्थापना पुजारी करेंगे। इस दौरान मंदिर के मुख्य कपाट बंद रहेंगे।

https://www.facebook.com/maakarnimata/videos/346971586569001/

गौरतबल है कि नवरात्रा में देशनोक मंदिर में मेल सा लगता था। इस बार कोरोना महामारी के चलते मंदिर के मुख्य द्वार बंद पड़े हैं। देशनोक स्थित करणी माता मंदिर काबो (चूहों) के कारण विश्व पटल पर विख्यात है। यहां देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page