बीकानेर कोटगेट पुलिस

बीकानेर कोटगेट पुलिस

Share

बीकानेर। बीकानेर कोटगेट पुलिस थाना को एक बड़ी कामयाबी हाशिल हुई है। कोटगेट पुलिस ने 1 करोड़ 75 लाख की ठगी करने वाले छ आरोपियों को गिरफ्तार किया है थाना हाजा पर दिनांक 05.11.19 को परिवादी मूलाराम पुत्र फुसाराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी रामसर पीएस नापासर जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मुझ प्रार्थी की एक पॉलिसी भारतीय स्टेट बैंक में करवा रखी है। इस पॉलिसी को मार्च 2013 में करवायी र्थी। जिसकी मैच्योरिटी 2018 मे होनी थी । इस पॉलिसी बाबत मुझ प्राथी को 09 अप्रैल 2018 को एक फोन आया जिसके नम्बर 8377054616 है।

उसने अपना नाम साक्षी SBI कर्मचारी होना बताया  व आप इस पॉलिसी को अभी भुगतान करना चाहोंगे या फिर आगे बढ़ाना चाहोगे। SBI कर्मचारी के द्वारा पॉलिसी EXTEND करने के एवेज में 25,500 रु की राशि खता संख्या 0037351323789 में चैक संख्या 865626 द्वारा हमारे द्वारा SBI बैंक मेरे स्वयं के खाते में ट्रान्सफर करवाए गए। पैसे ट्रान्सफर होने की उपरांत भी मेरी पॉलिसी EXTEND नहीं हो पाई और ना ही EXTENSTION का कोई बोर्ड मुझे भेजा गया।

बीकानेर : चोरों ने निकाली चोरी करने की नई तकनीक, देखें सीसीटीवी वीडियो

मेरे द्वारा बार बार SBI में पता करने पर मरे को खता संख्या 0390201011738,  4501135000008411 कैनरा बैंक  3758991757, 19277005495, 19289003983 दिए जिसमे मैंने अलग अलग समय में अलग अलग खतों में अलग अलग राशि जमा करवाई। उनके कहे अनुसार हमनें पैसे खाते में जमा करवाते रहे और मेरे रुपए हडप लिए वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 368/19 धारा 420 भादस में दर्ज कर तफतीश कन्हैयालाल ऊनि को सुपुर्द की।

उनि ने दौराने तफतीश पाया गया कि करीब 1.75 करोड रूपये की ठगी की गई है। आरोपियान मोबाईल नम्बर को सर्विलांस पर लेकर मुलजिमान को अमदाबाद से गिरफतार किया गया। मुलजिमान द्वारा प्रित विहार दिल्ली में कॉल सेन्टर चलाकर ठगी करना पाया गया। पूछताछ से सना सलीम ,मिस्बाह सलीम, दीपाली चौरासिया, भावना पटेल, विनिता, निवासीगण दिल्ली का भी उक्त स्केम में नाम आ रहा है जिनकी आईन्दा तलाश हेतू टीम भीजवाई जावेगी।

प्रकरण हाजा में कन्हैयालाल उनि ,ताराचंद सउनि,  जुबेर कानि,  ताराचंद कानि, चन्द्र प्रकाश कानि, मुकेश कानि, थाना की टीम के द्वारा प्रकरण हाजा मे अहमदाबाद से 1.जितेश कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी दिल्ली 2.रोहित पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी करोल नगर दिल्ली 3. सुनील कुमार गुप्ता पुत्र चिरजीव गुप्ता पंचकुला कॉलोनी गाजियाबाद 4. विकास कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी अशोक विहार गाजियाबाद 5. अनुप कुमार पुत्र किशन लाल करोल नगर दिल्ली 6. दिनेश कुमार पुत्र राजू कनोजिया निवासी मदन गिरी दिल्ली को गिरफतार किया है। प्रकरण हाजा में दीपक कानि  पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी विशेष सहयोग रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page