बीकानेर hellobikaner.in, लायंस क्लब युनिवर्सल व लायंस क्लब ऊर्जा ने अपना स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से कल्ला रिसोर्ट में मनाया। युनिवर्सल अध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने बताया कि तीनों क्लब्स ने सयुक्त रूप से अपना चार्टर डे नाचते गाते हुए मनाया। इस अवसर पर लायंस डिस्ट्रीक्ट जोन चेयर पर्सन लायन उमेश थानवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लायंस क्लब उड़ान को 14 जुलाई 2015 को लायंस क्लब युनिवर्सल को 9 जुलाई 2018 व लायंस क्लब ऊर्जा को 19 जून 2019 को लायंस क्लब इंटरनेशनल एसोसिएशन द्वारा क्लब को चार्टर दिये गये ।
लायंस क्लब उड़ान अध्यक्ष् मोनिका शर्मा ने बताया कि चार्टर प्राप्त करना प्रत्येक लायंस क्लब के लिए बहुत ही गर्व की बात है। चार्टर प्राप्त होने के साथ ही कोई भी क्लब दुनिया के सबसे बड़े NGO लायंस क्लब के अंतर्गत सेवा कार्य कर सकता है। ऊर्जा अध्यक्ष लायन सविता गोड़ के अनुसार प्रोग्राम का आगाज़ कुछ मनोरंजक खेलो के साथ हुआ। खेल में माया पारीक, इंदु पुरोहित, उषा आचार्य, कमला नैन, शारदा पुरोहित, सीमा पुरोहित, गायत्री व्यास, जमना व्यास, शांति नाहटा विजेता रही उनको भी पुरस्कृत किया गया।
उसके बाद नए मेंबर्स का स्वागत मोती की माला पहना कर किया गया। तीनो क्लबो में 15 मेंबर्स ने सदस्यता ग्रहण की। लायन उषा अग्रवाल की तरफ से उपस्थित क्लब के ,सदस्यों को विशेष उपहार दिया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को डिस्ट्रीक्ट गवर्नर द्वारा प्राप्त बैज,पिन व दुपट्टे जोन चेयरमैन द्वारा भेंट किये गए। सांस्कृतिक प्रोग्राम में आनंद व्यास, मोनिका शर्मा, रिषिराज, कमला नैन व अर्चना थानवी ने गीतों की प्रस्तुति दी।