बीकानेर। “रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट”, पी. बी.एम. अस्पताल परिसर, बीकानेर द्वारा इन दिनों कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के दौरान बीकानेर में कोई भूखा ना सोये इसलिए रोजाना भोजन के 7000 पैकेट सुबह और शाम तैयार किये जा रहे है, और भिन्न भिन्न संस्थाओ के माध्यम से बीकानेर शहर के गरीब मोहल्लों में वितरण करवाये जा रहे हैं।
इसलिए संस्था के ट्रस्टी पेड़ीवाल व ट्रस्ट के व्यवस्थापक गोरीशंकर जनागल ने बताया कि उनकी टीम सुबह 5 बजे जल्दी उठकर सुबह का भोजन 11 बजे तक तैयार करवा कर वितरण प्रारम्भ करवा देते है और रात का भोजन 7 बजे तक तैयार कर भिजवा देते है। ताकि कोई गरीब और मजदूर भूखा न सोए।