हैलो बीकानेर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर बीकानेर ब्रांच और सिटी ब्रांच ने संयुक्त रूप से पी बी एम अस्पताल परिसर में उपवास एवं धरने का आयोजन किया । धरने में सरदार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल चुरू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ वी बी सिंह वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ मधुसूदन व्यास , डॉ हनुमान सिंह कस्वा बीकानेर ब्रांच सचिव डॉ एस एन हर्ष सिटी ब्रांच अध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष सचिव डॉ अबरार पंवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र चौधरी डॉ नवल गुप्ता डॉ अनिल वर्मा डॉ चंद्र शेखर मोदी एवं डॉ नवल गुप्ता डॉ सुनील हर्ष डॉ कैलाश मोदी,डॉ केदार नाथ,डॉ राजेन्द्र शर्मा ,डॉ जहांगीर, डॉ एम जी भट्टर ,डॉ मुकेश वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे चिकित्सको ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक के इस उपवास में प्रधान मंत्री के नाम एक पत्र लिखकर उनसे चिकित्सको के साथ आये दिन हो रही हिंसात्मक घटनाओ पर प्रभावी रोकथाम हेतु तत्काल प्रभाव से एक राष्ट्रीय स्तर के कानून को लागू करने की मांग की साथ ही चिकित्सको की लंबित मांगो के लिए अंतर मंत्री मंडलीय कमेटी की रिपोर्ट में कई गयी सिफारिशों को भी तुरंत लागू करने की मांग की सिटी ब्रांच अध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष ने बताया कि 13 नवंबर 15 में एक अंतर मंत्रिमंडलीय समिति का गठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की विभिन्न मांगों के समाधान हेतु किया गया था
समिति को चिकित्सको के साथ मारपीट के विरुद्ध कठोर केंद्रीय कानून बनाने , क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से एकल चिकित्सक क्लिनिक से बाहर रखने , पी सी पी एन डी टी एक्ट में संशोधन कर सूक्ष्म तकनीकी एवं लिपिकीय त्रुटियों को एक्ट से बाहर करने, कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन करने , नॉन मेडिकल डिग्री धारकों को मेडिकल प्रैक्टिस से निषेध करने मेडिकल कौंसिल को भंग न करने आदि मांगो का परीक्षण कर रिपोर्ट देने था समिति ने विभिन्न स्तरों पर बैठके आयोजित कर एक सर्वसम्मत सिफारिशें कर दी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अपनी सिफारिश कर दी है
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सिटी ब्रांच सचिव डॉ अबरार पंवार ने बताया इन्ही सिफारिशों को केंद्र सरकार शीघ्र लागू करे इसी हेतु आज राष्ट्र के सभी चिकित्सको ने सुबह से शाम तक सांकेतिक उपवास का आयोजन रखा है बीकानेर ब्रांच सचिव डॉ एस एन हर्ष ने बताया कि आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक संकल्प पारित कर माननीय प्रधानमंत्री जी को देश की सभी 1700 शाखाओं की ओर से एक पत्र भेजकर उनसे इन मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की जा रही है।