Share

बीकानेर । जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि पुलिस थाना सिटी कोतवाली के तहत कोटगेट दरवाजे से मोहता चौक तक केेे मार्ग में स्थित दुकानें स्कीम कोटगेट पर स्थित पीर दरगाह की तरफ की दुकानें पहले दिन तथा विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। इसी प्रकार कोटगेट दरवाजे से ठठेरा मार्केट बड़ा बाजार तक केे मार्ग में स्थित दुकानें स्कीम कोतवाली पुलिस थाने साइड की दुकानें पहले दिन एवं विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खलेंगी। श्री राम मार्केट, रामदेव कटला, विजय मॉल में स्थित दुकानें उनके द्वारा दिए गए ए बी प्लान के अनुसार खुलेगी।

मेहता ने बताया कि कोटगेट पुलिस थाने के अंतर्गत सार्दुल सिंह सर्किल से महात्मा गांधी रोड़ होते हुए कोटगेट दरवाजा के मार्ग में स्थित दुकानें स्कीम रतन बिहारी पार्क की तरफ की दुकानें पहले दिन व विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। सट्टा बाजार में स्थित दुकानें स्कीम लक्ष्मी नारायण मंदिर के तरफ की दुकानें पहले दिन व विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खुलंेगी।

फड बाजार में स्थित दुकानें स्कीम फड़ पॉइंट से ताजियों की चैकी तक की दुकानें पहले दिन व विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। स्टेशन रोड पर स्थित दुकानें स्कीम लाल जी होटल के तरफ की दुकानें पहले दिन व विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खुलंेगी। आदेशानुसार तोलियासर भेरूजी की गली में स्थित दुकानें स्कीम तोलियासर भेरुजी मंदिर के तरफ की दुकानें पहले दिन व विपरीत दिशा में स्थित दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। मॉडर्न मार्केट में स्थित दुकानें स्कीम बोथरा काॅम्पलेक्स के तरफ की दुकानें पहले दिन व विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खोली जाएंगी। कोयला गली में स्थित दुकानें स्कीम सुलेमानी मार्केट की तरफ की दुकानें पहले तथा विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खोली जाएगी।

मेहता ने बताया कि सुभाष मार्ग की दुकानें स्कीम रेलवे लाइन की तरफ की दुकानें पहले तथा विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। रानी बाजार रोड की तरफ वाली दुकानें स्कीम रेलवे स्टेशन साइड वाली दुकानें पहले दिन एवं विपरीत दिशा की दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। गंगाशहर रोड की तरफ वाली दुकानें स्कीम विशाल मेगा मार्ट के तरफ की दुकानें पहले दिन तथा विपरीत दिशा वाली दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। मेहता ने बताया कि अन्य बाजार जैसे खजांची मार्केट, जैन मार्केट, गणपति प्लाजा, लाभूजी कटला, हीरालाल मॉल, बोथरा काॅम्ंपलेक्स, गुरुनानक मार्केट, पार्श्वनाथ प्लाजा, सुखलेचा कटला आदि में स्थित दुकानें उनके द्वारा दिए गए ए बी प्लान के अनुसार खुलेगी तथा अग्रिम आदेशों तक इसी क्रम में खोली जाएंगी।

आदेश में बताया गया कि कोटगेट सब्जी मंडी, फड बाजार सब्जी मंडी, डागा बिल्डिंग सब्जी मंडी की दुकानें, गाड़े और थडियां उनके द्वारा दिए गए ए बी प्लान के अनुसार खुलेगी।

जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर ने बताया कि नया शहर पुलिस थाना के अंतर्गत चैखूंटी पुलिया से एमएम ग्राउंड, नत्थूसर बास, एमडीवी (मुरलीधर) तक के क्षेत्र में स्थित दुकानें स्कीम नगर निगम भंडार की तरफ की दुकानें पहले दिन तथा विपरीत दिशा वाली दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। मेहता ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक समस्त प्रतिष्ठान इन आदेशों के क्रम में ही खोले जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया किकिसी भी प्रकार की कठिनाई या समस्या के निवारण के संबंध में संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट व थाना अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया निर्णय अंतिम होगा। यह आदेश शुक्रवार रात 12 बजे से लागू होंगे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page