बीकानेर hellobikaner.in महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वाल्मीकि समाज से जुड़े स्वच्छताकर्मियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष 21 ऐसे स्वच्छतासैनिकों का सम्मान किया गया जिन्होंने नगर निगम में पूर्ण ईमानदारी एवं समर्पण भाव से अपनी सेवाएं दी है। इस बार महापौर सुशीला कंवर ने कार्यक्रम को बढ़ाते हुए जोधपुर नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मी आशा कंडारा जिनका हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है उनके साथ वाल्मीकि समाज के पार्षद के रूप में सेवाएं दे रहे 3 जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिला युवा प्रकोष्ठ द्वारा 21 किलो पुष्प माला से महापौर सुशीला कंवर का अभिनंदन किया गया। जिसके बाद अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिला युवा प्रकोष्ठ तथा समस्त वाल्मीकि समाज द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा समाज की महिलाओं द्वारा चुनरी ओढ़ाकर महापौर सुशीला कंवर का सम्मान किया गया।
मुख्य कार्यक्रम के क्रम में नगर निगम की ओर से नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी आशा कंडारा, पार्षद दर्शना चांवरिया,नंदलाल जावा, निर्मला बलवेश चांवरिया समेत 21 वरिष्ठ एवं सेवाभावी स्वच्छता कर्मियों का प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। महापौर ने अपने उद्बोधन में वाल्मीकि समाज को बधाई देते हुए समस्त समाज के प्रबुद्धजनों से समाज उत्थान के लिए आगे आने और समाज को साथ लेकर चलने की बात कही।
महापौर ने वाल्मीकि समाज को दोहरी सौगात देते हुए सफाईकर्मियों को जल्द आरक्षित दरों पर प्लॉट उपलब्ध करवाने के लिए कॉलोनी विकसित करने की घोषणा की। महापौर ने बताया की इस संबंध में सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। दीवाली से पूर्व आधिकारिक घोषणा कर दी जावेगी। एक और सौगात के रूप में महापौर ने जल्द ही नगर निगम की ओर से लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की साथ ही निगम में कार्यरत सभी सफाईकर्मियों के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश की भी घोषणा की। महापौर ने कहा की समाज को आगे लाने के लिए जरूरी है की समाज की आने वाली पीढ़ी आशा कंडारा जी को तरह शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए। महापौर ने बताया की पिछली बजट घोषणा में सफाईकर्मियों के मेधावी बच्चों के लिए छात्र के लिए 21000 तथा छात्रा के लिए 31000 की घोषणा की जा चुकी है । ऐसे मेधावी बच्चे आर्थिक परिस्थितिवश आगे नहीं बढ़ पाते इस योजना का जरूर लाभ उठाएं।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज की तरफ से सुनील जावा ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता एवं समर्थन की बात कही।
इस अवसर पर उपमहापौर राजेंद्र पंवार,आयुक्त पंकज शर्मा,उपायुक्त सुमन शर्मा,पार्षद प्रदीप उपाध्याय,किशोर आचार्य,प्रतीक स्वामी, माणकलाल,प्रफुल्ल हटीला,सुधा आचार्य,निगम के आला अधिकारी एवं कर्मचारी,वाल्मीकि समाज से शिव लाल तेजी, रतन लाल,ज्ञानप्रकाश बारासा,सुनील जावा, सतीश चंगा,विनोद चांवरिया,सुभाष बारासा सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सुनील जावा तथा ज्ञानप्रकाश बारासा ने किया।