hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in  केईएम रोड प्रेम जी प्वाइंट पर लंबे समय से हो रही सीवरेज की समस्या पर नगर निगम द्वारा 93 लाख की लागत से चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य का अवलोकन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया।

प्रेम जी प्वाइंट पर चल रहे कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए महापौर ने अभियंता संजीव दुबे को पूर्ण सावधानी के साथ बेरिकेडिंग करते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर ने मौके पर मौजूद लोगों से जनसमस्याओं को सुना तथा उचित निस्तारण का आश्वासन दिया।

वर्षों पुरानी इस सीवर लाइन के बदलने से केईएम रोड पर आए दिन हो रही सीवरेज ओवरफ्लो की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा। महापौर ने बताया की केईएम रोड पर सीवरेज को लेकर आए दिन जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्य बाजार होने के कारण अत्यधिक भीड़ भी रहती है। ऐसे में इस समस्या का स्थाई समाधान करना आवश्यक था। 93 लाख की लागत से कार्य प्रारंभ हो गया है जल्द ही कार्य पूर्ण कर आमजन को राहत दी जाएगी।महापौर के अवलोकन के दौरान अधीक्षण अभियंता पवन बंसल, कनिष्ठ अभियंता संजीव दुबे, केईएम रोड व्यापारी श्याम मोदी एवं अन्य व्यापारी तथा आमजन मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page