बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर में बढ़ते डेंगू मरीजों के कारण एक तरफ चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन डेंगू मुक्त बीकाणा अभियान चला रहे हैं वही दूसरी ओर निजी और सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
सीएमएचओ ओ पी चाहर ने हैलो बीकानेर को बताया की आज बीकानेर में लगभग 400 डेंगू की जांचे हुई जिसमें मात्र एक मरीज सामने आया है। चाहर ने कहा की मौसमी बिमारियों के कारण भी कई लोग बीमार हो रहे है। चाहर ने कहा ELISA जांच से ही डेंगू के मरीज का पता लगाया जा सकता है। विभाग द्वारा मच्छरों को मारने एंटी एडल्ट गतिविधियां फोगिंग व साईफेनोथ्रीन का छिड़काव भी किया गया था।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता के अनुसार बीकानेर के पीबीएम और सेटेलाइट अस्पताल में डेंगू के कुल 314 मरीज एक्टिव है वही निजी अस्पतालों में ELISA जांच नहीं होने की वजह से डेंगू के मरीजों की संख्या का पता नहीं लगाया जा सकता है। ELISA जांच सिर्फ पीबीएम और सेटेलाइट अस्पताल में ही की जा रही है।
राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना की सुविधा बीकानेर में मात्र 6 निजी अस्पतालों को मिली हुई है इसमें एमएन हॉस्पिटल, डीटीएम हॉस्पिटल, जीवन रक्षा हॉस्पिटल, वरदान हॉस्पिटल, श्रीराम हॉस्पिटल व श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ही इस योजना का लाभ मिल रहा है। वही बीकानेर परकोटे के नजदीक निजी अस्पताल कोठारी हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना का अभाव है जिसके कारण यहां मरीजों को इलाज के लिए बडी रकम खर्च करनी पड़ती है। जबकि कई मरीज ऐसे हैं जिनके पास चिरंजीवी योजना उपलब्ध है।