ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला

ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला

Share

बीकानेर hellobikaner.com ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने गत दिनों बीकानेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा बारात में चल रहे लोगों को कुचलने की दुर्घटना में मृतक महिलाओं के घर पंहुचकर उनके परिजनों को संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी और मृतका की पुत्री को पालनहार योजना से जोड़ा जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक को फोन कर दुर्घटना में घायल लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।

डॉक्टर कल्ला शनिवार को रेखाराम के घर गए और उन्होंने उन्हें ढांढस बांधते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को दी जानी है, वह उपलब्ध कराई जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने वहीं से पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक को फोन पर कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से अभी भी एक बच्ची और एक अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं, दोनों का इलाज बेहतर होना चाहिए। उनकी सभी तरह की जांच और दवाएं निशुल्क उपलब्ध हो। साथ ही वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर किसान नेता बल्लभ कोचर, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारी राहुल जादूसंगत सहित तुलसीराम चांवरिया, अजय सर्वटे, सुनील चांवरिया किलाराम आदि ने डॉक्टर कल्ला से कहा कि घायलों में 1 वर्षीय छोटी बच्ची, जिसकी माँ पूनम का इस दुर्घटना में निधन हो गया है, उसे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ दिलाया जाए।

जवाहर विद्यालय में विधायक निधि से 10 लाख के विकास कार्य होंगे, वाणिज्य विषय खुलेगा- डाॅ. कल्ला

कल्ला ने कहा कि बच्ची को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना अथवा शिशु गृह में रखे जाने की व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि शिशु गृह में रहने पर बच्चे की शिक्षा, आवास, भोजन और स्कूल की फीस और ड्रेस आदि सब राज्य सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी और बच्ची की बेहतर देखभाल भी होगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page