बीकानेर। बाल कल्याण समिति द्वारा रेल्वे स्टेशन पर मिले 2 वर्ष के अज्ञात बालक को शिशु गृह पवनपुरी में 20 मई 2019 को प्रवेश दिया गया। अल्पायु होने के कारण बालक बोलने में सक्षम नहीं था। अतः समिति ने सार्वजनिक सूचना हेतु समाचार पत्रों में फोटो सहित सूचना दी एवं मिसिंग चाईल्ड पार्टल पर भी सूचित किया।
उसी दिन बालक के माता-पिता ट्रेन से ईटावा (उत्तरप्रदेश¬) चले गये। माता-पिता के परिजन व रिश्तेदार बालक को खोजते रहे। बालक का चाचा रेल्वे स्टेशन पर आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. पुलिस के पास पहुंचा, जहां से उसे ज्ञात हुआ कि एक 2 वर्ष का बालक राजकीय शिशु गृह, पवनपुरी में आवासित है। आज बालक आर्यन के पिता रामकिशोर एवं माता कुन्ती बीकानेर बालिका गृह पहुंचे एवं बालक को अपना पुत्र होने का दावा किया। उन्होने बालक का फोटो भी प्रस्तुत किया तथा बालक माता को देखते ही उससे लिपट गया व अन्य किसी की गोद में जाने से आनाकानी करने लगा। बालक के माता-पिता ने शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया है।
समिति ने बालक को माता-पिता को सौंपने का निर्णय लिया। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई.के. शर्मा, सदस्य श्रीमती अरूणा भार्गव व श्रीमती हाजरा बानो व चाईल्ड लाईन के पप्पूराम की उपस्थिति में बालक आर्यन को उसके माता-पिता को सौंपा। जिला कलेक्टर ने गुमशुदा बालक को माता-पिता से मिलाने को समिति की उपलब्धि बतलाया।