Share
युवाओं को अवसर और कंपनियों को मिलीं प्रतिभाएंः श्री मेघवाल
हैलो बीकानेर । ‘बीकानेर के युवा मंजीत मारकण्डा और कुलदीप कुमार अब ‘फिलिप केपिटल’ के लिए दुबई में कार्य करेंगे। आकांक्षा जांगिड़ और निर्मल कुमार मेघवाल का चयन अरिहंत रियल एस्टेट कंपनी में हुआ है। सिर्फ ये ही नहीं बल्कि ऐसे 150 से अधिक युवाओं की खुशी का रविवार को ठिकाना नहीं रहा, जब राष्ट्रीय स्तर की 16 कंपनियों ने इन युवाओं को ‘आॅफर लेटर’ प्रदान किए। ये युवा अब विभिन्न कंपनियों में कार्य करते हुए 12 हजार से 1 लाख रूपये तक प्रतिमाह कमाएंगे।’
यह सब संभव हुआ लाइफ एंड लीविंग प्रोडक्शन के बैनर तले सीईटी काॅलेज में आयोजित दो दिवसीय ‘बीकानेर जाॅब फेयर’ के दौरान। रविवार को जाॅब फेयर के दूसरे दिन केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री  अर्जुनराम मेघवाल ने इन युवाओं को ‘आॅफर लेटर’ प्रदान किए। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि जिले के इतिहास में पहली बार युवाओं के लिए ऐसा आयोजन हुआ है। जाॅब फेयर की बदौलत युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं, वहीं कंपनियों को अच्छी प्रतिभाएं। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियां देश और दुनिया में अपना परचम फहरा चुकी हैं। इन कंपनियों के लिए कार्य करने वाले युवाओं को जीवन में अनेक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में ऐसा फेयर फिर आयोजित किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने निभाया वादा, वाहिद का हुआ प्लेसमेंट
गत दिनों न्यू सैकण्डरी स्कूल, तेलीवाड़ा में सोनगिरि कुआं क्षेत्र में आगजनी के दौरान मृतकों के परिजनों से मिलते हुए केन्द्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवार के शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न स्तरीय कंपनियों में नियोजित करवाने का वादा किया था। इसी क्रम में वाहिद रहमान को अरिहंत रियल एस्टेट कंपनी में प्लेसमेंट का आॅफर लेटर प्रदान किया। ‘आॅफर लेटर’ पाकर वाहिद की आंखें भर आईं। वाहिद की मां का सोनगिरि कुआं क्षेत्र में हुई आगजनी के दौरान निधन हो गया था।
युवाओं ने कहा ‘ऐतिहासिक रहा जाॅब फेयर’
जाॅॅब फेयर में विभिन्न कंपनियों के आॅफर लेटर पाने वाले युवाओं ने इसे ऐतिहासिक बताया। मंजीत मारकण्डा ने कहा कि बीकानेर से दुबई जाकर नौकरी करने का अवसर, इस फेयर के कारण ही मिला है। आकांक्षा जांगिड़ ने कहा, उसका प्लेसमेंट जोधपुर में हुआ है। हिमालय सारस्वत ने कहा कि ऐसे फेयर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, जिससे युवाओं को पर्याप्त अवसर मिल सकें।
इन कंपनियों ने निभाई भागीदारी
बीकानेर जाॅब फेयर में बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के सीइओ आशीष चैहान, आनंद राठी ग्रुप के आनंद राठी, अरिहंत कंपनी के सीएमडी अशोक छाजेड़, सीएमआर के सीएमडी मोहन अग्रवाल, गे्रविटा के रजत अग्रवाल, फिलिप केपिटल के डिप्टी एमडी राज, एमसीएक्स के डायरेक्टर गिरीश देव, बीकानेर वाला के संदीप सिंह, बीकाजी के एस.आर. दैया सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
समारोह में डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, पार्षद शिवकुमार रंगा, दिल्लू खां कोहरी, सीइटी के प्राचार्य सी. के. बंसल, मेटल रिसाइकिल एसोसिएशन के किशोर पुरोहित सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिधिनियों को ‘बुके’ के स्थान पर ‘बुक’ भेंट की गई।
बीकानेर में हैं विकास की पर्याप्त संभावनाएं
इससे पहले सीइटी काॅलेज के सभागार मे ‘इंवेस्टर मीट’ आयोजित हुई, जिसमें बीकानेर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर मंथन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार 19वीं सदी में यूरोप तथा बीसवीं सदी में यूएसए ने दुनिया का नेतृत्व किया, इसी प्रकार इक्कीसवीं सदी एशिया की होगी। ऐसे में क्यों ना भारत, दुनिया का नेतृत्व करे। इसके लिए युवाओं की ऊर्जा का समुचित उपयोग करते हुए उन्हें विकास में भागीदार बनाने का आह्वान किया।
श्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में विकास की अनेक संभावनाएं विद्यमान हैं। रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन और दिल्ली के लिए हवाई सेवाएं प्रारम्भ होने के बाद विकास को और अधिक पंख लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं का तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से सर्वे करवाया गया है। सभी स्तरीय कंपनियों को इस सर्वे की प्रतियां भेजी जाएंगी, जिससे वे यहां नए-नए उद्योग प्रारम्भ कर सकें।
इस अवसर पर बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के सीइओ आशीष चैहान ने बीकानेर में हुए जाॅब फेयर की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। आनंद राठी ग्रुप के सीइओ आनंद राठी ने कहा कि युवा एंत्ररप्रेन्योरशिप को आगे बढ़ाएं, इसके लिए यहां पहल हो। उद्योगपति रजत अग्रवाल ने आईटीआई और पाॅलीटेक्निक काॅलेजों को विभिन्न उद्योगों से लिंक करने की सलाह दी। डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डाॅ. एच. पी. व्यास ने कहा कि यहां डेयरी क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। यहां पैदा होने वाली सेवण घास गायों के लिए वरदान है। उद्योगपति मोहन सुराणा ने कहा कि बीकानेर की मंडियों में मुंगफली की बड़ी मात्रा में आवक होती है। बड़े औद्योगिक घराने इस दिशा में भी प्रयास कर सकते हैं। मेटल रिसाइकिल एसोशिएसन के किशोर पुरोहित ने जिले की जलवायु, भौगोलिक सरंचना और यहां पर्याप्त जमीन की संभावनाओं के मद्देनजर इसे ‘रिसाइकिल जोन’ के लिए उपयुक्त बताया।
बीकानेर बनेगा ‘रिसाइकिल जोन’, ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर
‘इंवेस्टर मीट’ के दौरान प्राप्त सुझावों पर सहमति जताते हुए केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री मेघवाल ने जिले में रिसाइकिल जोन की संभावनाओं पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि सभी संभावनाएं सही पाई गईं तो, भारत का पहला ‘रिसाइकिल जोन’ बीकानेर में स्थापित होगा। इसमें कई तरह की धातुओं, प्लास्टिक एवं रबर आदि की रिसाइक्लिंग होगी। इससे 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष तथा लगभग 2 लाख लोगांे को रोजगार के अप्रत्यक्ष अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले में स्थान का चयन शीघ्र किया जाएगा।
जिले में ‘रिसाइकिल जोन’ की स्थापना संबंधी चर्चा के लिए श्री मेघवाल ने आगामी शुक्रवार को नई दिल्ली में नीति आयोग और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों की बैठक बुलाए जाने की जानकारी दी। इस बैठक में रिसाइकिल एसोशिएसन के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे संबंधित केन्द्रीय मंत्री से बात भी करेंगे। उन्होंने इस दिशा में तेजी से कार्य करने का भरोसा दिलाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page