बीकानेर। आज नत्थूसर गेट स्थित ऑफिस प्रांगण में राजस्थानी मोटयार परिषद की मीटिंग रखी गई जिसमें मायड़ भाषा की मान्यता के लिए हर साल की भांति मायड़भाषा दिवस 21 फरवरी को किए जाने वाले आंदोलन के साथ अन्य मुद्दे जिसमें – राजस्थानी भाषा मान्यता एवं राजस्थान की दूसरी राजभाषा राजस्थानी को बनाने एवम् राज्य की आगामी सभी भर्तियों में राज्य के बाहर के बेरोजगारों का कोटा सीमित करने आदि मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
21 फरवरी 2020 को मायड़ भाषा दिवस पर किया जाने वाला कार्यक्रम संभाग स्तरीय होगा जिसमें बीकानेर संभाग के सभी राजस्थानी कवि और साहित्यकारों एवम् आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु रूपरेखा बनाई गई, भाषा के प्रति जागरूक करने आदि कार्यों के लिए टीम का गठन किया गया जिनको अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।