बीकानेर hellobikaner.com नगर निगम चुनाव 2019 के लिए 16 नवम्बर को मतदान होगा। निगम के 80 वार्डों के लिए 334 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। 420 मतदान केन्द्रों में मतदान करवाने के लिए 1793 मतदान कार्मिकों को शुक्रवार पाॅलोक्निक काॅलेज में अंतिम प्रशिक्षण देकर, मतदान सामग्री के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम, पर्यवेक्षक नारायण सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच. गौरी व रिटर्निंग अधिकारी एवं सचिव नगर विकास न्यास मेघराज मीणा ने पाॅलोक्निक काॅलेज में कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण की व्यवस्थाओें का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं संबंधी दिशा-निर्देश दिए। गौतम ने मतदान दल कार्मिकों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए और कहा कि मतदान दलों को अपने व्यवहार में सौम्यता रखते हुए चुनाव करवाना है। आचार संहिता की उन्हें स्वयं पालना करते हुए शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और मतदान दल कार्मिकों के बीच संवाद-जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में कहा कि क्या आप चुनाव करवाने के तैयार है ? किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन हो तो बताएं ? पूरी मुस्तैदी के साथ शनिवार को मतदान करवाना है। इसके जवाब में कक्षों में उपस्थित सभी मतदान कार्मिकों ने एक स्वर में कहा कि बेहतर ट्रेनिंग के बाद मतदान करवाने के लिए हम सब तैयार हैं।
किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। यह संवाद था शुक्रवार सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम और नगर निगम चुनाव में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के बीच। मतदान दल चुनाव में सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरे विश्वास के साथ चुनाव सामग्री प्राप्त कर रहे थे। गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह बरसात के कारण मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण स्थल बदल दिया गया था। पूर्व में जहां खुले पांडाल में अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना करना था, उसे मौसम की नजाकत को देखते हुए अलग-अलग कमरों में मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया और महत्वपूर्ण टिप्स ब्लैक बोर्ड पर लिख दिए। सभी अधिकारियों को मतदान की सामग्री उनके कक्ष में टेबल पर उपलब्ध करवा दी गई।
बूथ के बाहर मत याचना पर पाबंदी-गौतम ने कहा कि मतदान दल कर्मी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों के बाहर भीड़ जमा न हो तथा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रत्याशी का बूथ नहीं लगे तथा 100 मीटर के दायरे में कोई मत याचना न करे।
मतदान 16 नवम्बर को- निगम चुनाव के 80 वार्डों में मतदान सुबह 07 बजे से शाम 05 तक होगा। कुल 4,41,335 मतदाता निगम चुनाव में मतदान करेंगे । इनमें पुरूष मतदाता 2,27,426 व महिला मतदाता 2,13,903 तथा 6 थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल है। शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक वार्ड में 1 सैक्टर मजिस्टेªट और समस्त वार्डों के लिए 8 एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। आचार संहिता की पालना नहीं करने और चुनाव में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ ये मजिस्ट्रेट प्रभावी कार्यवाही करवाएंगे। इस चुनाव में 79 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित है और इन पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, जो कानून व्यवस्था का संधारण करेंगे। मतगणना 19 नवम्बर को पाॅलोटेक्निक काॅलेज में की जायेगी।
दृष्टिहीन मतदाता ले सकेंगे सहायता-यदि कोई दृष्टिहीन या शिथिलांग मतदाता मतदान यूनिट पर प्रतीकों को पहचानने में या सहायता के बिना उस पर समुचित बटन दबाकर मत रिकाॅर्ड करने में असमर्थ है, तो ऐसे मतदाता को मतदान के लिए एक साथी मतदान कक्ष में ले जाने की अनुमति दी जाएगी, किन्तु ऐसा व्यक्ति 18 वर्ष से कम की आयु का नहीं होना चाहिए। किन्तु चुनाव अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी व्यक्ति को एक दिन में एक से अधिक निर्वाचक के साथी के रूप में कार्य करने की अनुमति न दी जाए। यद्यपि नई माॅडल की मशीनों के बैलेट यूनिट में दांयी ओर ब्रेल लिपि में अभ्यर्थियों के क्रमांक की पहचान कर दृष्टिहीन मतदाता मत दे सकते हैं, फिर भी वे साथी की सहायता लेने के लिए नियमों के अन्तर्गत हकदार होंगे।
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए दी जायेगी सुविधा-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पंहुचाने के लिए आवश्यक सुविधा दी जायेगी। इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार को निर्देश दिए हैं कि वे दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आवश्यक सुविधाएं सुलभ करायंेगे। उन्हें इस कार्य का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कोई भी दिव्यांग मतदाता इनके मोबाइल नम्बर 9928439188 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि वे भी नोडल अधिकारी से इस संबंध में सम्पर्क कर सकेंगे।
पाॅलोटेक्निक काॅलेज मंे जमा होगी ईवीएम- जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन सहित सामग्री जमा करवाने के लिए वार्डवार स्ट्राँग रूम बनाये गए है।
प्रवेश व्यवस्था- राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के गेट नम्बर 1 से सैक्टर ऑफिसर अपने वाहन सहित प्रवेश करेंगे और अपने मतदान दलों की पहुंच की रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी नियुक्ति प्रकोष्ठ देंगे। गेट नम्बर 2 से अधिकारियों के वाहनों का प्रवेश होगा और गेट नम्बर 3 से सभी मतदान दल में लगे कार्मिकों का प्रवेश राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) की तरफ से होगा। मतदान दल में लगे कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग आईटीआई परिसर में रहेगी।