bikaner nagar nigam

bikaner nagar nigam

Share

बीकानेर hellobikaner.in  नगर निगम बीकानेर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निगम कार्यालय में महिला दिवस के रंग महापौर के संग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में नगर निगम 21 महिलाओं का सम्मान करेगा जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत से एक अलग आयाम स्थापित किया है।

 

साथ ही महिला दिवस के इस सुअवसर पर निगम डे एनयूएलएम परियोजना के अंतर्गत बने 25 स्वयं सहायता समूहों को 10000-10000 रुपए का अनुदान रिवॉल्विंग फंड के रूप में वितरित करेगा। इस अवसर पर महापौर निगम की महिला सफाईकर्मियों के साथ चर्चा भी करेंगी। कार्यक्रम नगर निगम मुख्य कार्यालय में 11:15 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी, होम साइंस कॉलेज डीन विमला विश्वनाथ जी तथा आयुक्त ए एच गौरी जी होंगे।

महापौर ने बताया की निगम इस महिला दिवस के अवसर पर नई शुरुआत करने जा रहा है जिसके तहत हर वर्ष महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का नगर निगम द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस वर्ष 21 महिलाओं का चयन किया गया है । देश के विकास में नारीशक्ति का अहम योगदान है । इस सम्मान समारोह के माध्यम से हम शहर की उन नारीशक्ति को प्रोत्साहित करना चाहते हैं ताकि उनसे प्रेरणा लेकर समाज की और भी महिलाएं आगे आएं।
महिला दिवस के अवसर पर प्रथम महिला ऑटो चालक कौशल्या देवी, बिजनेस वुमन ज्योति गौरी, कलाकार मिट्ठू मेहरा, डॉक्टर ज्योति सिरोही, समाज सेविका पूनम जोशी, रजनी कालरा, सविता गौड़, प्रवीण शर्मा, किरण सोनी, केंसर हॉस्पिटल में निस्वार्थ सेवा दे रही सुधा पारीक, ब्लैक बेल्ट सोनिका सेन, मनभरी बानो, पुष्पा पुरोहित,सीमा देवी, निगम राजस्व अधिकारी कंचन राठौड़, कनिष्ठ अभियंता गीता यादव, सुमन सारण, स्थापना प्रभारी धन्नी कुमारी, हेल्पलाइन कर्मचारी नगमा, सफाईकर्मी कांता देवी, बुल्ली देवी, का सम्मान होगा ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page