hellobikaner.in

Share

बीकानेर  hellobikaner.in पूनरासर हनुमान मंदिर तेलीवाड़ा चौक में संगीतमय हनुमान चालीसा का आयोजन रखा गया है। इसमें जनवरी शनिवार को सुबह 10:01 पर दीप प्रज्वलन के साथ में शुभारंभ होगा। 5 बजकर 55 मिनट पर आरती करके कार्यक्रम को सम्पूर्ण किया जायेगा।

यह कार्यक्रम बीकानेर के सभी युवाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है, भारतीय सभ्यता व धर्म संस्कृति के अंदर हनुमान चालीसा का बहुत बड़ा योगदान है जो युवा इस में सम्मिलित होंगे वह निश्चित रूप से नौकरी, सफलता, स्पोर्ट्स व शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति को प्राप्त करेंगे। ऐसा हनुमान चालीसा की महिमा में लिखा गया है।

हनुमान चालीसा की चौपाई के अनुसार “जो सत बार पाठ कर कोई छुट्टी बंदी महा सुख होई” युवा वर्ग सभी प्रकार के व्यंजन बंधनों से मुक्त होकर महासुख को प्राप्त करेंगे कार्यक्रम का आयोजन मानव पुरोहित बॉडी बिल्डिंग सिल्वर मेडल विजेता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज टूर्नामेंट, मुकेश गोल्ड मेडल, पंडित गोविंद ओझा, गौतम, प्रेम पुरोहित, मोहित जोशी, अंशुमान, जितेश, आयुष व अन्य यूवा वर्ग द्वारा रखा गया है।

कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा व  कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजर व मास्क का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व व भारत में कोरोना ओमिक्रोंन के प्रभाव को कम करने के लिए किया गया है। क्योंकि हनुमान चालीसा में एक चौपाई है “नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा”।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page