हैलो बीकानेर न्यूज़ | डॉ. अर्पिता गुप्ता को हाल ही में जयपुर में राष्ट्रीय पुरस्कार “वूमेन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड” से नवाजा गया| बेटियों के प्रति किए गए कार्यों से बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने के लिए 21 किलो व 8 फिट लम्बे मालाहार से लालगढ़ मंडल “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम” के मंडल संयोजक रमेश सियोटा, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र राजगुरु, व उनकी टीम के बाकी सदस्यों दीपिका खत्री, रेनू अरोड़ा, सुनीता स्वामी, प्रीति चौहान, मधुबाला, ज्योति गर्ग द्वारा डॉ. अर्पिता गुप्ता का सम्मान किया गया|
साथ ही वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष रामकिशोर रावत, रोटरी क्लब मिड टाउन के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सोनी, सुप्रसिद्ध व्यंग्यचित्रकार पंकज गोस्वामी, नोखा राजकीय महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या आशा गोस्वामी, सुसन भाटिया, वरिष्ठ कान,नाक व गला रोग विशेज्ञ डॉ. राकेश रावत,ब्राह्मण मंच प्रदेश प्रवक्ता मोनिका शर्मा ,अखिल भारतीय अग्रवाल महिला समिति की जिला महामंत्री पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्मिता अग्रवाल, श्रीमती आभा गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अर्पिता को पुष्पमालाओं, स्मृति चिन्ह, शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
विभिन्न वक्ताओं तथा संस्थान की बालिकाओं ने समारोह में विचार रखे तथा डॉ. अर्पिता गुप्ता की बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान के साथ बालिकाओं के सर्वागींण विकास में अपने संस्थान “आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण”द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।
डॉ.अर्पिता गुप्ता को इसी वर्ष चंडीगढ़ में “नेशनल स्वर्णिम हिन्द अवार्ड 18”, करनाल हरियाणा में “नेशनल इम्पावर्ड वूमेन अवार्ड”, जिला प्रशासन बीकानेर ने डॉ.करणी सिंह स्टेडियम ,नेशनल डायमंड एचीवर्स अवार्ड, यूथ आइकन अवार्ड, प्राइड ऑफ सिटी अवार्ड से नवाजा गया।