Share

पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही

रंगदारी हेतु घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर चाकु दिखाकर 04 करोङ रुपये की डिमाण्ड करने व डकैती करने के मामले में 09 अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त वरना कार जब्त

गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से घटना में शामिल अन्य मुल्जिमान व घटना के बारे में पुलिस कर रही गहनता से पुछताछ

बीकानेर hellobikaner.in दिनांक 08.05.2022 को जरिये टेलीफोन पुलिस थाना नोखा पर सूचना मिली कि शिव झंवर निवासी नोखा के मकान में 8-10 व्यक्ति घुसकर मारपीट कर रहे हैं।

जिस पर थानाधिकारी नोखा  ईश्वर प्रसाद पुनि मय जाब्ता के रवाना होकर मकान शिव झंवर कटला चौक नोखा पहुंचे तो शिव झंवर के मकान पर उसका भाई श्यामलाल व आस पड़ोस के काफी लोग मिले पुछने पर श्यामलाल ने बताया कि दस व्यक्ति मेरे घर में जबरन घुस गये तथा मेरे भाई शिव झंवर व रामलाल के बारे में पूछने लगे तब मैंने उन दस व्यक्तियों में मुख्य व्यक्ति का नाम पुछा तो उसने अपना नाम मनोज कुमार जाट निवासी पलाना होना बताया व मेरे से अपने दास्त रोहित गोदारा निवासी कपूरीसर जिला बीकानेर से अपने मोबाईल पर बात करवाई तो रोहित गोदारा ने मुझे कहा कि “तेरा नाम क्या है, तब मैने उसे अपना नाम श्यामलाल बताया।

 

तब रोहित गोदारा ने कहा कि आरएल व शिव झंवर से बात करवाओ। तब मैने उसको कहा कि वो दोनो तो घर पर नहीं है। तब रोहित गोदारा ने कहा कि ये जो लोग आपके मकान पर आये है, मेरे द्वारा ही भेजे हुये है। इनको तुम चार करोड़ रूपये दे दो। नहीं तो ये लोग तुम्हें जान से मार देंगे तथा तुम्हारी औरतो व बच्चो को उठाकर ले जायेंगे तब मेने रोहित गोदारा से कहा कि मेरे पास रूपये नही है तथा नाही मुझे आरएल व शिव झंवर कहां पर है के बारे में कोई जानकारी है।

तब रोहित गोदारा ने कहा कि मैं तेरा मकान सिलेण्डर से उड़वा दूंगा। तब मैने रोहित गोदारा से विनती की कि मेरे पास रूपये नहीं है। तब रोहित गोदारा ने अपने साथी मनोज से कहा कि इसको खत्म कर दो। ऐसा कहकर रोहित गोदारा ने फोन काट दिया” तथा मनोज कुमार जाट ने मेरे साथ थाप मुक्कों से मारपीट की व मुझे चाकू दिखाकर डराया धमकाया। मनोज के साथियों ने मेरे कमरा में रखी अलमारियों में रूपये, सोने चांदी के जेवरात की तलाश के लिए उनमें रखे सामान को बिखेर दिया। मेरे द्वारा शोर मचाने पर मेरे आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी।

जिसकी भनक लगते ही मनोज कुमार जाट अपनी कैम्पर गाड़ी लेकर भाग गया तथा उसके अन्य साथी कुल 9 लोगों को हमने हमारे घर पर ही रोक लिया वगैरा वगैरा बताया। जिस पर मौका पर उपस्थित 9 आरोपीगण 1. सुनिल कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र गोदारा जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी चक 272 आरडी गांव फूलदेसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर, 2. प्रवीण सिंह पुत्र बजरंग सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सेक्टर नम्बर 03 मुक्ता प्रसाद कोलोनी पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर, 3 महेन्द्र सिंह पुत्र प्रतापसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी गली न. 18 रामपुरा बस्ती बीकानेर पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर, 4. नरेन्द्र सिंह पुत्र मोहनसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी पुराणा करणी माता मन्दिर के पास गली नम्बर 03 तिलकनगर बीकानेर पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर, 5 महेन्द्र पुत्र भंवरलाल घीटाला जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बादनू पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर, 6 रामरतन पुत्र सुरजाराम गोदारा जाति जाट उम्र 20 साल निवासी मालानी बास पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर, 7. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र हीराराम सारण जाति जाट उम्र 25 साल निवासी मालानी बास पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर & सुन्दरलाल उर्फ सुरेन्द्र उर्फ सूरी पुत्र कानाराम सियाग जाति जाट उम्र 22 साल निवासी भादानी बास पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर व 9 राजुराम घीटाला पुत्र बजरंग लाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बादनू पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को मय वारदात में प्रयुक्त वरना कार आरजे 14 सीएच 4449 के डिटेन किया गया।

घटना के संबंध में श्यामलाल पुत्र हरिकिशन झंवर जाति माहेश्वरी उम्र 46 साल निवासी वार्ड नं. 16 कटला चौक रोड़ा रोड़ नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर द्वारा पेश रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वर प्रसाद पुनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व  अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर,  सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह ईन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा • निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पुनि के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त मौका पर पहुंच कर रंगदारी हेतु घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर चाकू दिखाकर 04 करोड़ रूपये की डिमाण्ड करने व डकैती करने के मामले 09 आरोपीगण को मय वारदात में प्रयुक्त वाहन वरना कार आरजे 14 सीएच 4449 के डिटेन किया जाकर बाद अनुसंधान 09 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपीगण से घटना के संबंध में व वारदात में शामिल अन्य आरोपीगण के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। प्रकरण की वारदात का मुख्य आरोपी मनोज कुमार जाट निवासी पलाना मौका से फरार हो गया था जिसकी व प्रकरण को वारदात के मुख्य सूत्रधार रोहित गोदारा निवासी कपूरीसर की तलाश जारी हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page