Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़) । सेठ तोलाराम बाफना एकेडेमी के 201 स्कूली छात्र-छात्राओं ने सोमवार को वेटरनरी विष्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने कॉलेज की क्लिनिक्स में पशु-पक्षियों के उपचार के छोटे-बड़े ऑपरेषन थिएटर, सी.सी.यू. वार्ड, सी.टी. स्केन, एक्सरे और रोगोपचार की प्रयोगषाला का अवलोकन किया। कॉलेज प्रसार षिक्षा के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज मिश्रा ने पोल्ट्री फॉर्म के सजीव पशु विविधिकरण मॉडल में विभिन्न किस्मों की मुर्गियों, बतखों, एमू, गिनी फाउल, टर्की, जापानी बटेर, खरगोष आदि पक्षियों की आवास, पोषण और विष्ेाषताओं से अवगत करवाया। तकनीकी म्यूजियम में पशु-पक्षियों के मॉडल, चार्ट और रंगीन चित्रों से राजुवास की समस्त गतिविधियों का दिग्दर्षन किया। एकेडेमी के मानवेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में आए दल में 90 बालिकाएं और 111 बालक शामिल थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page