hellobikaner.in

Share

पूर्व में 04 अभियुक्त को गिरफतार कर भिजवाया जा चुका है न्यायिक अभिरक्षा में

बीकानेर hellobikaner.in दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग (गैर तकनिकी) स्टाफ परीक्षा 2020 (पत्र- 1) का मण्डा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन.एच.-11 रायसर, पुलिस थाना नापासर में ऑनलाईन परीक्षा की प्रथम पारी में परीक्षार्थी रोहिताश कङवासरा निवासी कोहिणा जिला चुरु द्वारा ऑनलाईन परीक्षा के दौरान अनुचित साधन मोबाईल का उपयोग कर नकल करता हुआ पाया जाने पर केन्द्राधीक्षक नरेश कुमार की रिपोर्ट पर राज. सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 के तहत प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया था।

प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आई.पी.एस. के निर्देशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर, अमित कुमार आई.पी.एस एवं वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर, पवन कुमार भदौरिया आर. पी. एस के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी जगदीश पाण्डर उनि द्वारा दौराने अनुसंधान पूर्व में अभियुक्तगण (1) रोहिताश कङवासरा पुत्र कृष्ण लाल जाट उम्र 21 वर्ष निवासी कोहिणा पुलिस थाना भालेरी, जिला चुरु (2) धर्मचन्द उर्फ धर्मवीर सैनी पुत्र जोध सिंह जाति माली उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 तारानगर पुलिस थाना तारानगर जिला चुरु (3) संदीप कुमार पुत्र किशनलाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गरवा पुलिस थाना शिवानी जिला भिवानी हरियाणा हाल गाँव धान्गडा पोस्ट भिमसाना पुलिस थाना सिद्धमूख जिला चूरु व (4) रोहित पुत्र धर्मवीर जाति जाट उम्र 32 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास छिछङाना पुलिस थाना बरोदा जिला सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

 

प्रकरण में काफी लम्बे समय से फरार चल रहे नकल करवाने के मुख्य मुल्जिम जयवीर सारण पुत्र भागीरथ सारण जाति जाट उम्र 33वर्ष निवासी राजास पुलिस थाना भालेरी जिला चुरु जो मण्डा इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायसर परीक्षा केन्द्र में ड्युटी स्टाफ था तथा उसी ने परीक्षार्थी रोहीताश द्वारा नकल में प्रयोग में लिये गये अनुचित साधन मोबाईल को केन्द्र में रखा था को कल दिनांक 06.05.2022 की रात्री को गिरफ्तार किया गया है। जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है।

टीम:

1. जगदीश प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी

2. बलवान कानि 939

3. सुशील कुमार कानि. 1090

4. संदीप कुमार कानि. 1029

About The Author

Share

You cannot copy content of this page