Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ । आज अनन्त श्री सुखरामजी ट्रस्ट श्री रामधाम रामचौकी बिराई रामस्नेही सम्रदाय के महन्त स्वामी श्री सुन्दरदासजी महाराज के 48वें दीक्षा महोत्सव के पावन पर्व पर बीकानेर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय पीबीएम चिकित्सालय परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बीकानेर शहर, खाजुवाला, केशरदेशर जाटान, गढियाला, नोखा एवं आसपास के क्षेत्रों के सुखरामजी रामस्नेही सम्प्रदाय के अनुयाइयों द्वारा इस शिविर में उत्साह पूर्वक रक्तदान किया गया। इस शिविर में 61 युनिट ब्लड दान किया गया।

ट्रस्ट के डॉ एसएस राठौड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी के बताया कि आगामी दिनों में एएसएस ट्रस्ट, बीकानेर शाखा द्वारा एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर बीकानेर संभाग के सबसे बडे सरकारी चिकित्सालय पीबीएम हॉस्पिटल में लाखों रूपए के चिकित्सा उपकरण भेंट किए जाएंगे। इस बाबत ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के पा्रचार्य एवं पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक से मुलाकात कर अस्पताल में आने वाले गंभीर रोगियों के इलाज हेतु अति आवश्यक चिकित्सा उपकरण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है। बीकानेर शाखा द्वारा शीघ्र ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज सादुलगंज स्थित रामद्वारा में 48वां दीक्षा महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकडों अनुयायी शामिल हुए। कार्यक्रम में सामुहिक सत्संग, आरती पूजा, एवं कार्यक्रम के पश्चात सामुहिक भोजन प्रसाद (भण्डारे) का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े : 

बीकानेर की यह बेटी आखों पर पट्टी बांधकर करती है कारनामें, देखे विडियो

 बीकानेर की रंगनेत्री संयोगिता का “इंडिया के मस्त कलंदर शो” में हुआ चयन, पहुंची दुसरे राउंड में

About The Author

Share

You cannot copy content of this page